देवघर : शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार के निर्देश पर जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2311 अनट्रेंड शिक्षकों को दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण दिया जायेगा. अनट्रेंड शिक्षकों को प्रशिक्षण देने तथा देवघर में अध्ययन केंद्र खोलने को लेकर प्रभारी डीइओ सह डीएसइ सीवी सिंह की अध्यक्षता में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक हुई.
प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए एनआइओएस से टाइअप किया गया है. योजना को मूर्त रूप देने के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्लस टू हाइस्कूल जहां इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मैनपावर है. वहां केंद्र खोलने के लिए केंद्रों का पूर्ण ब्योरा विभाग द्वारा मांगा गया है. शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम छुट्टियों में किया जायेगा.
टीचिंग मेटेरियल अध्ययन केंद्र पर ही उपलब्ध कराया जायेगा. शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम वर्ष 2019 तक पूरा करना है. इस दौरान प्रशिक्षण नहीं प्राप्त करने वाले शिक्षकों को हटाया जायेगा. अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम विभागीय निर्देशानुसार किया जायेगा. केंद्रों पर समन्वयक, साधनसेवी, पर्यवेक्षक, कार्यशाला निदेशक, परामर्शदाता आदि का इंतजाम होगा.