Advertisement
ओडीएफ : 48 में से 31 पंचायतों का सत्यापन नहीं
देवघर: विकास भवन में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि सारवां के पश्चात करौं को बाह्य शौचमुक्त किया जाना है एवं इसके लिए योजना अनुरूप कार्य करें. वर्तमान में ओडीएफ हुए 48 में से 31 पंचायतों का सत्यापन नहीं हुआ है. डीडीसी ने निर्देश […]
देवघर: विकास भवन में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक हुई. डीडीसी ने कहा कि सारवां के पश्चात करौं को बाह्य शौचमुक्त किया जाना है एवं इसके लिए योजना अनुरूप कार्य करें. वर्तमान में ओडीएफ हुए 48 में से 31 पंचायतों का सत्यापन नहीं हुआ है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि शेष पंयाचतों का सत्यापन अतिशीघ्र कर लें. डीडीसी ने कहा कि शौचालय निर्माण का लगभग 82 प्रतिशत फोटो अपलोड हो गया है. शेष बचे 18 प्रतिशत कार्य को भी जल्द हीं पूरा कर लिया जायेगा ताकि लंबित मामलों को शीघ्र पूर्ण किया जा सके.
डीडीसी ने समीक्षा में पाया कि शौचालय निर्माण में सामग्री जैसे ईंट आदि के अभाव में कार्य प्रगति धीमी है.डीडीसी ने निर्देश दिया कि योजनाबद्ध तरीके से दो भागों में क्षेत्र को बांटकर कार्य कराया जाये ताकि ससमय लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके.
जहां निर्माण सामग्री उपलब्ध है, पहले वहां काम करवायें
डीडीसी ने कहा कि कार्य योजना के अनुरूप वैसे क्षेत्र जहां वर्तमान में ईंट व अन्य निर्माण सामग्री उपलब्ध है, वहां पहले निर्माण कार्य करायें. एक सप्ताह के बाद सामग्री की उपलब्धता होने के बाद शेष बचे दूसरे क्षेत्र में भी कार्य पूर्ण करवायें. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement