देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के रतुरा गांव स्थित अवधेश वर्मा के पॉल्ट्री फॉर्म में गुप्त सूचना पर शुक्रवार सुबह उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. वहां से उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने 13 पेटी अवैध शराब बरामद कर लाया. इस दौरान पॉल्ट्री फोर्म संचालक फरार मिला. उत्पाद अधीक्षक […]
देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के रतुरा गांव स्थित अवधेश वर्मा के पॉल्ट्री फॉर्म में गुप्त सूचना पर शुक्रवार सुबह उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. वहां से उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने 13 पेटी अवैध शराब बरामद कर लाया. इस दौरान पॉल्ट्री फोर्म संचालक फरार मिला. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब 113 लीटर है. काफी दिनों से उक्त पॉल्ट्री फॉर्म से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. लोगों द्वारा इसकी गुप्त सूचना मिलने पर छापेमारी टीम पहुंची, तो संचालक फरार हो गया.
जब्त शराब की बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा स्टेट अंकित है. छापेमारी टीम में उत्पाद एसआइ निखिल चंद्र के अलावा हवलदार, आरक्षी व गृहरक्षक जवान शामिल थे.
अवैध कारोबार की भनक तक नहीं थी पुलिस की: थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर रतुरा गांव अवस्थित है. उत्पाद विभाग के अनुसार वहां के पॉल्ट्री फॉर्म में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था और पुलिस को भनक तक नहीं थी. उत्पाद विभाग की टीम ने वहां से छापेमारी कर शराब जब्त की गयी, इसकी भी कोई सूचना थाना को नहीं थी.
पूछे जाने पर सारवां पुलिस ने जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की. अगर सारवां पुलिस को पूर्व से सूचना रहती तो पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब जब्त किया जाता.