मधुपुर:साइबर अपराध कर दो लाख से अधिक की ठगी के मामले में महाराष्ट्र की मुंबई साइबर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन दालवे के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम मधुपुर पहुंची. इनमें दो महिला पुलिस कर्मी भी साथ थीं. मारगोमुंडा पुलिस के सहयोग से टीम ने महजोरी गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध के आरोपित मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तारी के बाद उसे अनुमंडल न्यायिक अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गयी. घटना को लेकर मुंबई के साइबर थाना में कांड संख्या 263/15 दर्ज किया गया था. साइबर थाना की टीम ने कई अन्य ठगी के मामले को लेकर भी चितरा व मधुपुर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की.
छत्तीसगढ़ पुलिस सारठ में
सारठ. साइबर ठगी के आरोपित को पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच की पुलिस तीन दिनों से लगातार सारठ व चितरा में कैंप कर रही है. लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस को साइबर ठगी के कई मामलों की जांच करनी है. हालांकि छत्तीसगढ़ पुलिस को इन मामलों में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.