23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाक कर्मी करेंगे गांवों में बिजली पहुंचाने में मदद

देवघर: केंद्र सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब डाक विभाग गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए उर्जा विभाग को सहयोग करेगा. इसके लिये 17 नंबर को ग्रामीण डाक पाल सहित आला अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गयी. संतालपरगना से प्रधान डाक अधीक्षक सत्यकाम के नेतृत्व में […]

देवघर: केंद्र सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अब डाक विभाग गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए उर्जा विभाग को सहयोग करेगा. इसके लिये 17 नंबर को ग्रामीण डाक पाल सहित आला अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी गयी. संतालपरगना से प्रधान डाक अधीक्षक सत्यकाम के नेतृत्व में आठ लोग मुख्य रूप से देवघर शाखा से सहायक डाक अधीक्षक शांतनु आजाद, सिस्टम इंचार्ज शिव किरण, डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार दीपक, कुणाल प्रियदर्शी, दिवाकर कुमार, इंद्रनंद झा, पंकज कुमार अभिजीत रंजन ने प्रशिक्षण लेकर वापस आये. अब ये सभी अपने सर्किल के सभी गांवों के डाक पाल को सर्वे का तरीका बतायेंगे.
29 हजार से अधिक गांवों में होगा सर्वे : पूरे राज्य में कुल 29 हजार 462 गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. इसके लिये गांवों में जाकर ग्रामीण डाकपाल घर घर लोगों से बिजली के बारे में जानकारी लेंगे. सर्वे के आधार पर सभी ग्रामीण डाकपाल इसकी रिपोर्ट अपने प्रधान कार्यालय को भेजेंगे.
उसके बाद इस रिपोर्ट को सीधे उर्जा विभाग के sankhya एप पर रिपोर्ट भेज दी जायेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर उर्जा विभाग सभी गांवों में घर घर बिजली पहुंचाने का काम तेजी से करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें