देवघर : विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे अमित मंडल 2014 में हुए चुनाव में पहली बार विधायक बने. दरअसल राजनीति उन्हें विरासत में तो मिली, लेकिन वे राजनीति से दूर थे. पिता विधायक रघुनंदन मंडल की असामयिक निधन के बाद भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया. पिता की छवि और सहानुभूति वोट के कारण अमित मंडल पहली बार विधायक बने.
सांसद निशिकांत दुबे का संबंध में पिता रघुनंदन मंडल से बहुत अच्छा था. जब अमित जीत कर आये तो उनसे भी अच्छी बन रही थी. लेकिन, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट पर विधायक और सांसद के बीच यह विवाद सामने आया. इसमें गोड्डा विधायक अमित फंस गये. पूरे मामले में सच्चाई क्या है, यह तो झारखंड के गृह सचिव की जांच रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो होगा.