सारठ : उच्च विद्यालय गोपीबांध के छात्रों को साईबर अपराध को रोकने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत साईबर सेल के डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने कहा : साइबर अपराध युवा समाज को खोखल कर रहा है. प्रलोभन व लालच में पकड़ कर युवा वर्ग व कम उम्र के बच्चे इस अपराध से जुड़ रहे हैं. इससे अपराध से वर्ग को बचाना है, बच्चे इससे दूर रहें. कहा कि गांव समाज मे अगर साईबर अपराध करके पैसे वाला आदमी बनता हैं एसे अपराधी को सामिाजक बहिष्कार करें.
Advertisement
बच्चों को साइबर अपराध को रोकने के प्रति किया जागरूक
सारठ : उच्च विद्यालय गोपीबांध के छात्रों को साईबर अपराध को रोकने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत साईबर सेल के डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने कहा : साइबर अपराध युवा समाज को खोखल कर रहा है. प्रलोभन व लालच में पकड़ कर युवा वर्ग व कम उम्र के बच्चे इस अपराध से जुड़ रहे […]
वहीं थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को इंटरनेट के जरिये जो उपयोग करता है. वही साइबर अपराध है. इसका उपयोग करके लोगों को प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बनाता है. मौके पर मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, थाना प्रभारी एनडी राय, एएसआइ ललन कुमार, मो अब्दुल कलाम, नगेंद्र यादव, श्रीनारायण राय समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.
जिले का मुख्यालय साइबर थाना सारठ होगा : डीएसपी
जागरूकता अभियान के तहत सारठ थाना पहुंचे साइबर सेल का डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने कहा : मुख्यालय से सारठ में साइबर थाना खोलने की स्वीकृति दे दिया है. जल्द ही सारठ में साइबर थाना काम करने लगेगा. यह थाना जिले का साइबर का मुख्यालय थाना होगा, जिसमें साइबर से जुड़े मामले का दर्ज होंगे. कहा कि साइबर अपराध का समाप्त करने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement