Advertisement
पॉलीथिन की जगह इको फ्रेंडली कपड़ा, जूट या कागज का बैग करें इस्तेमाल
निगम क्षेत्र में पॉलीथिन पर पूर्णत: प्रतिबंध दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर लिख कर टांगें सूचना व्यवसायियों ने कहा : वस्त्रों व खाद्य सामग्रियों की पैकिंग प्लास्टिक में ही होती है, इसमें राहत मिले देवघर : नगर निगम में सीइओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चेंबर प्रतिनिधियों व व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में […]
निगम क्षेत्र में पॉलीथिन पर पूर्णत: प्रतिबंध
दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर लिख कर टांगें सूचना
व्यवसायियों ने कहा : वस्त्रों व खाद्य सामग्रियों की पैकिंग प्लास्टिक में ही होती है, इसमें राहत मिले
देवघर : नगर निगम में सीइओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चेंबर प्रतिनिधियों व व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक में प्लास्टिक और पॉलीथीन को प्रतिबंधित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया.
इस अवसर पर चेंबर ने कई सुझाव भी दिये. सीइओ ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक बैग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाना चाहिए व इसके स्थान पर इक्को फ्रैंडली कपड़ा, जूट या कागज के कैरी बैग का प्रयोग किया जाये. बैठक में मौजूद चेंबर प्रतिनिधियों ने कहा कि सामान्यतः वस्त्रों व खाद्य सामग्रियों की पैकिंग प्लास्टिक में ही होती है, इसके लिए आवश्यक है कि इसकी पैकिंग में राहत दी जाये. इस पर सीइओ श्री सिंह ने कहा कि पीपी प्लास्टिक का प्रयोग सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाये. जहां तक राहत देने की बात है, तो इस संबंध में विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन भी मांगा जायेगा. सीइओ ने कहा कि दुकानदारों व व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस लेते वक्त शपथ पत्र देना होगा. जिसमें यह शपथ रहेगा कि उनके द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जायेगा एवं प्रतिष्ठान में यह भी प्रदर्शित किया जायेगा कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है.
बैठक में सिटी मैनेजर सह पॉलीथिन विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी व व्यावसायिक संगठनों में आलोक कुमार मल्लिक, दिलीप कुमार वर्णवाल, पंकज पंडित, पंकज कुमार, संजय वर्णवाल, राज कुमार केशरी, विरजू राउत आदि चेंबर ऑफ कॉमर्स, खुदरा दुकानदार संघ, कपड़ा व्यवसायी संघ, फुटपाथ संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement