सारठ बाजार : टेट की परीक्षा देने सारठ से बोकारो जा रही पारा शिक्षिक ा रेणु देवी व उनके पति जयशंकर मेहरा की सड़क हादसे में मौत के बाद शव शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. अंतिम दर्शन के लिए सगे संबंधियों व ग्रामीणों की आंखें नम हो उठी. बूढ़ी मां शकुंतला देवी बेटे व बहू का शव देखते ही बेहोश हो गयी.
मृतक दंपति के नौ वर्षीय पुत्र रिशु व छह वर्षीय अंशू भी अपने मां-बाप का शव देख रो पड़े. बार-बार बच्चे पूछ रहे थे कि क्या हुआ मम्मी-पापा को. वहीं परिजन बच्चों को समझा रहे थे. पुत्र रिशु ने माता-पिता को मुखाग्नि दी. दुर्घटना में शिक्षिका के देवर सह पारा टीचर बमशंकर मेहरा भी बुरी तरह से जख्मी हैं.
उनके कमर की हड्डी टूट गयी है. बमशंकर का इलाज किया जा रहा है. विधायक शशांक शेखर भोक्ता ने पीड़ित परिजनों से मिल कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात कही है. वहीं झाविमो नेता रणधीर सिंह भी पीड़ित परिवार वालों से मिले व शिक्षा विभाग से मुआवजे की मांग की.