देवघर : शनिवार को झारखंड के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल बाबधाम पहुंचे. बाबाधाम पहुंचने के बाद वे देवघर कोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सारी व्यवस्था की जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस पटेल ने कहा कि अदालतों में लंबे समय से लंबित पड़े मामलों की सुनवाई जल्द करके निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है.
Advertisement
केसों के निष्पादन का हो रहा प्रयास : जस्टिस पटेल
देवघर : शनिवार को झारखंड के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल बाबधाम पहुंचे. बाबाधाम पहुंचने के बाद वे देवघर कोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सारी व्यवस्था की जानकारी ली. पत्रकारों से बातचीत में जस्टिस पटेल ने कहा कि अदालतों में लंबे समय से लंबित पड़े मामलों की सुनवाई जल्द करके […]
केसों के निष्पादन…
उन्होंने बताया कि पांच वर्षों से अधिक पुराने 35000 केस का निबटारा करना चुनौती है. इसके लिए व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा एनआइ एक्ट से संबंधित मामले व अन्य पाँच सौ केस का निबटारा भी किया जाना है.
अॉनलाइन देखें, केस के सारे निर्णय
उन्होंने कहा कि सभी मामलों से संबंधित तथ्य जैसे किस जज के द्वारा, किस जिले का कौन से केस में, क्या निर्णय दिया गया, इससे संबंधित सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है. अब लोग वेबसाइट परकिसी भी केस/मामले की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
देवघर को मिलेगा नया कोर्ट भवन
जस्टिस पटेल ने कहा कि देवघर कोर्ट में केस व अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए जमीन चिह्नित करने का प्रयास हो रहा है. नये कोर्ट भवन की स्वीकृति न्यायाधीशों की कमेटी देगी. जमीन मिलते ही देवघर को नया कोर्ट भवन मिलेगा, उसका काम शुरू होगा. देवघर कोर्ट के लिए बड़ा भू-भाग तकरीबन 10 से 15 एकड़ जमीन चाहिए. बड़ा कोर्ट भवन बनेगा तो सभी शहरवासी लाभान्वित होंगे. बड़ा कोर्ट भवन बनेगा तो वकालत खाना में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए बड़ा वकालतखाना भी मिलेगा. साथ ही कोर्ट कैंपस से सटे न्यायाधीशों का आवासन भी संभव हो सकेगा.
बाबाधाम पहुंचे एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल
पांच वर्षों से लंबित 35 हजार केस का किया जाना है निबटारा
वेबसाइट पर देखें जिलावार निर्णय
बड़े भू-भाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनेगा देवघर कोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement