19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गोड्डा से बिखरेगी इत्र की खुशबू : गिरिराज सिंह

गोड्डा/मेहरमा: मंगलवार का दिन गोड्डा के लिए ऐतिहासिक रहा. मेहरमा प्रखंड के एसआरटी काॅलेज धमड़ी के नजदीक 35 एकड़ में फैले चरवाहा विद्यालय प्रांगण में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह व सांसद निशिकांत दुबे ने संयुक्त रूप से इत्र संयंत्र पार्क का शिलान्यास किया. एफएफडीसी (सुगंध और सुरस विकास केंद्र) के तत्वावधान में इत्र संयंत्र […]

गोड्डा/मेहरमा: मंगलवार का दिन गोड्डा के लिए ऐतिहासिक रहा. मेहरमा प्रखंड के एसआरटी काॅलेज धमड़ी के नजदीक 35 एकड़ में फैले चरवाहा विद्यालय प्रांगण में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह व सांसद निशिकांत दुबे ने संयुक्त रूप से इत्र संयंत्र पार्क का शिलान्यास किया. एफएफडीसी (सुगंध और सुरस विकास केंद्र) के तत्वावधान में इत्र संयंत्र पार्क के शिलान्यास के बाद मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत माता की जय, वंदे मातरम से अपना संबोधन शुरू किया.

उन्होंने कहा : क्षेत्र के विकास के लिए लगातार तत्पर रहनेवाले सांसद निशिकांत दुबे की मेहनत का असर है कि कन्नौज के बाद गोड्डा में ऐसे संयंत्र लग रहा है. रेल, सड़क, सिंचाई से लेकर सोलर लाइट और सबसे बड़ा संयंत्र देने का काम किया है. प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी को रोजगार से जोड़ना है, संयंत्र लगने से यह सपना पूरा होनेवाला है. यह इत्र पार्क किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुना करने में सहायक होगा.

31 प्रकार के सुगंधित पौधे लगेंगे पार्क में : श्री सिंह ने कहा : इत्र पार्क में करीब 31 प्रकार के सुगंधित पौधे लगाये जायेंगे. सरकार की ओर से कई चरण में काम किया जायेगा, जिसमें करीब 150 करोड़ का प्रोजेक्ट है. केवल झारखंड ही नहीं, सीमावर्ती बिहार राज्य के भी पांच लाख एकड़ में खेती कर किसानों को फायदा पहुंचेगा. श्री सिंह ने कहा : यहां किसान धान खरीद कर हल्ला करते हैं, कन्नौज के किसान लखपति व करोड़पति हैं.
किसानों को दिया जायेगा प्रशिक्षण : इत्र संयंत्र पार्क में किसानों को केवल खेती ही नहीं, पैदावार का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. मार्केट की व्यवस्था भी सरकार करेगी. पूरे देश में खस की मांग 97 प्रतिशत है जबकि पैदावार मात्र तीन प्रतिशत है. मैथा की पूरे दुनिया में मांग है. एक एकड़ जमीन में खस की खेती कर किसान साल में प्रति एकड़ 40 से 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. श्री सिंह ने कहा कि देवघर में जल्द ही गो-मूत्र से अगरबत्ती व अन्य उत्पादन का काम शुरू होगा. पत्थर फोड़ने से नहीं, बल्कि किसान खेती कर पैसे कमायेंगे. हर किसान पांच बीघा में औषधि की खेती करें, सरकार मदद करेगी. श्री सिंह ने कहा कि गोबर व गो-मूत्र से एमीनो एसिड बनाकर किसान 50 हजार रुपये की कमाई कर सकेंगे. 30 जानवर का एक यूनिट बनाकर किसानों को मवेशी पालन के लिए बैंक से सरकार ऋण मुहैया करायेगी.
मोदी सरकार गरीबों के हाथ में पैसा देखना चाहती है : जिस सपने को पं दीनदयाल उपाध्याय, गांधीजी व लोहिया ने देखे थे, उसे साकार करने का काम मोदी जी कर रहे हैं. हर गरीब के हाथ में पैसा देखना चाहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उन्होंने कहा : गांव, गरीब व किसान से उठेगा देश. गांव किसान से, किसान खेत से, खेत लागत व जुताई से और उपज के मूल्य से खेत होगा मालामाल. उद्योग धंधा व मांग से मिलेगा, उचित दाम यही एफएफडीसी का मूल-मंत्र है. श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसान व गांव के लिये भी वक्त निकालें.
गीता, रामायण व कुरान अाराधना की जुबान
श्री सिंह ने कहा कि गीता, रामायण व कुरान अाराधना की जुबान होती है. मेरी जुबान में गांव व किसान भी है. देश के विकास में बढ़ती जनसंख्या सबसे बड़ा रोड़ा : श्री सिंह ने भारत के विकास में सबसे बड़ा लगातार बढ़ती जनसंख्या को बताया. इसके लिए आवाज उठाने पर बल दिया. ताकि जनसंख्या पर प्रतिबंध लगे. चुटकी लेते हुए कहा : युवराज का ध्यान इस ओर भी जाना चाहिए. अपने भाषण के क्रम में श्री सिंह ने कहा : आप सभी सांसद निशिकांत दुबे के साथ रहें, विकास ही विकास दिखेगा.
आनेवाले दिनों में पानी के लिए होगी लड़ाई : श्री सिंह ने कहा : आनेवाले दिनों में पानी के लिए लड़ाई होगी. 2050 तक लोगों को शुद्ध पानी भी आदमी को नहीं मिलेगा.
बिरसा कृषि विवि के वीसी पी कौसल ने कहा : आने वाला समय क्षेत्र के लोगों के लिये मील का पत्थर साबित होगा. क्षेत्र के किसान तुलसी, मैथा लगाकर चार गुना आमदनी कर पायेंगे. इत्र संस्थन कन्नौज के निदेशक एसबी शुक्ला ने चार सुगंधित फसल तुलसी, मैथा, खस तथा लेमन ग्रास से किसानों को प्रति एकड़ 20 से 30 हजार रुपये की आमदनी होने की बात कही. ऐसे फसल को लगाकर किसान आर्थिक रूप से सबल होगें. फसल से तेल निकालने के लिये मशीन लगाने पर भी बल दिया. कहा कि बिना बिजली से चलने वाले मशीन भी लगाया जायेगा. अगरबत्ती व साबुन निर्माण की बात पर भी बल दिया. वहीं संस्थान के एएसडीसी राममोहन मिश्र ने भी बातों को रखा.
कलावती की गरीबी को 10 साल में भी नहीं मिटा पाये युवराज
श्री सिंह ने राजनीतिक बयान में राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्णधार सांसद युवराज कभी गरीब कलावती के घर रुके देखा मगर 10 साल में भी उसकी गरीबी दूर नहीं कर पाये.
पलायन रोकना प्राथमिकता : निशिकांत
सांसद निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह इत्र पार्क देश में अनूठा होगा. किसानों से जुड़ा विषय है. गांव व देश का विकास तभी संभव है, जब किसान समृद्ध होंगे. किसानों के पलायन को रोकने में इत्र संयंत्र अहम भूमिका निभायेगा. लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बात करते हैं, मगर किसान की नहीं करते. हमने हमेशा किसान की बात की है. उन्होंने कहा : इत्र पार्क मंत्री गिरिराज सिंह की देन है. कन्नौज के बाद दूसरा संयंत्र गोड्डा में लग रहा है. यहां के किसानों का दिन बेहतर होनेवाला है. प्रति एकड़ 40 से 50 हजार रुपये का मुनाफा होगा. सांसद ने कहा : उनकी दूसरी सफलता जल्द ही क्षेत्र के लोग देखेंगे. रेशम गांव भगैया में जल्द ही सैनिक स्कूल की स्थापना होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें