22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने की यमुना तिवारी के नाम पर सड़क की घोषणा, 33 करोड़ की लागत से बनी सड़क आमजन को समर्पित

सारठ बाजार: मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से 33 करोड़ की लागत से बना बामनगामा-पाथरोल पथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जनता को समर्पित किया. इस दौरान बोचबांध व पथरडडा पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने ढोल-बाजे के साथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जोरदार ढंग से स्वागत किया. ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को […]

सारठ बाजार: मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की ओर से 33 करोड़ की लागत से बना बामनगामा-पाथरोल पथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने जनता को समर्पित किया. इस दौरान बोचबांध व पथरडडा पंचायत के कई गांवों के ग्रामीणों ने ढोल-बाजे के साथ कृषि मंत्री रणधीर सिंह का जोरदार ढंग से स्वागत किया.
ग्रामीणों ने कृषि मंत्री को माला पहनाकर व शॉल देकर सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया. जनता को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कभी दोआब क्षेत्र के नाम से पहचाने जाने वाले पथरडडा क्षेत्र एवं आसपास के दर्जनों गांव अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं. आम जन का विकास का सपना उनके कार्यकाल में पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त पथ भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व यमुना प्रसाद तिवारी को समर्पित किया गया है. कई गांवों के ग्रामीणों के आग्रह पर ऐसा किया गया है.

मौके पर मुखिया महेंद्र सिंह, भाजपा नेता रविंद्र नाथ तिवारी, मौलाना अली अशरफ, ज्योति सिंह, परमानंद ठाकुर, शुभम विष्टू, अरविंद कुमार, चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र चौधरी, सोहन विष्टू, किशोर राय, नागेंद्र राय, रामदेव यादव, बालकिशोर यादव, निर्मल राय, भटकू महरा, धरेन मांझी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें