28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में बदल जायेगी राजा सिमरिया पंचायत की रूप-रेखा: निशिकांत

सांसद निशिकांत ने अपने लोकसभा में एक और गांव को लिया गोद मोतीहारा नदी पर बनेगा डैम देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया गांव को समाराेह पूर्वक गोद लिया. इस अवसर पर उन्होंने एक सभा को भी संबाेधित किया. कार्यक्रम के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए […]

सांसद निशिकांत ने अपने लोकसभा में एक और गांव को लिया गोद

मोतीहारा नदी पर बनेगा डैम
देवघर : सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को जरमुंडी प्रखंड के राजा सिमरिया गांव को समाराेह पूर्वक गोद लिया. इस अवसर पर उन्होंने एक सभा को भी संबाेधित किया. कार्यक्रम के बाद प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब भाजपा की केंद्र में सरकार बनी, तो उन्होंने सभी सांसदों से कहा कि 2019 तक तीन पंचायतों को विकास के लिए गोद लेकर मॉडल पंचायत बनायें. इसी मिशन के तहत गोड्डा के बोहा, देवघर के करौं स्थित डिंडाकोली और अब जरमुंडी के राजा सिमरिया पंचायत को गोद लिया है. पहले दो पंचायतों में काफी काम हुए हैं. अगले छह माह में राजा सिमरिया पंचायत भी बदल जायेगा.
.
विपक्षी विधायकों ने रोकी विकास की रफ्तार : सांसद ने कहा कि गोड्डा के बोहा पंचायत अंतर्गत भलसुंधिया में सड़क बनाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन विधायक संजय यादव ने इसमें अड़ंगा लगाया. यही कारण है कि इस पंचायत को गोद लिया.
छह माह में बदल जायेगी…
अभी इस गांव में सड़क बनी है. प्लांटेशन हुए हैं, हॉस्पीटल का निर्माण हो रहा है. वहीं करौं के प्रतापपुर में सड़क की कनेक्टिविटी नहीं थी. इस कारण डिंडाकोली पंचायत को गोद लिया. तीसरा पंचायत राजासिमरिया है. करप्शन के चक्कर में सात साल से इस पंचायत में सड़क नहीं बनी, इसलिए इसे गोद लिया है.
सड़क निर्माण मेरे प्राइम एजेंडे में : सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण उनके प्राइम एजेंडे में है. हर गांव सड़क से जुड़े इसके लिए वे प्रयासरत हैं. गोद लिये तीनों पंचायत में सड़क कनेक्टिविटी नहीं थी, इसलिए इसे ही चुना है. गोड्डा के बोहा पंचायत में दो-दो पीडब्ल्यूडी सड़क बन रही है. पथरगामा में रोड बन रहा है. डिंडाकोली में पीडब्ल्यूडी सड़क बना रही है. पेयजल की व्यवस्था हो रही है. सत्यभारती फाउंडेशन की ओर से ड्राप आउट बच्चों को इन पंचायतों में स्कूली शिक्षा से जोड़ा जा रहा है. तीनों पंचायतों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था को फोकस करके काम हो रहा है.
मोतीहारा नदी पर बनेगा डैम
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि किसानों को खेती में लाभ मिले. इसके लिए मोतीहारा नदी पर डैम बनवाया जायेगा. इसके लिए सरकारी प्रक्रिया हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने राजा सिमरिया पंचायत के जोरिया में चेकडैम बनवाने की भी बात कही. कहा सिंचाई के अभाव में यहां के किसान बेहतर पैदावार प्राप्त नहीं कर पाते हैं. सांसद के इस घोषणा से किसानों ने हर्ष जताते नारेबाजी की. सांसद ने अधिकारियों के साथ मोतीहारा नदी घाट का निरीक्षण भी किया.
गोड्डा के बोहा, करौं के डिंडाकोली और जरमुंडी के राजासिमरिया को बनायेंगे मॉडल पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें