21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका: सीएम के निर्देश पर खान सचिव ने की समीक्षा बैठक, देवघर के डीएमओ को किया निलंबित

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर रविवार को दुमका पहुंचे उद्योग, खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल और खनन आयुक्त अबु बकर सिद्दीक पी ने समाहरणालय में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के डीसी-एसपी तथा जिला खनन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में अवैध खनन को रोकने के लिए […]

दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर रविवार को दुमका पहुंचे उद्योग, खनन एवं भूतत्व विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल और खनन आयुक्त अबु बकर सिद्दीक पी ने समाहरणालय में संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के डीसी-एसपी तथा जिला खनन पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में अवैध खनन को रोकने के लिए कठोर कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये.

बैठक में देवघर के जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक के कर्तव्य में उदासीन रहने तथा मुख्यालय से बिना सूचना के नदारद रहने की शिकायत पर तत्काल उन्हें निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के हर शिकायत को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई होगी, इसलिए डायल 100 या जिला नियंत्रण कक्ष या फिर 181 में अवैध खनन की सूचना आमजन दे सकतें हैं. 181 पर किये जाने वाली शिकायत की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री करेंगे.

धावा दल का होगा गठन : खनन सचिव श्री वर्णवाल ने बालू और पत्थर के अवैध खनन पर सख्ती करने का निर्देश दिया. सभी डीसी को धावा दल का गठन करने को कहा गया. वही तय करेंगे कि धावा दल में किन्हें रखा जाये.अगर अवैध खनन में किसी भी पदाधिकारी संरक्षण या खनन पदाधिकारी की संलिप्तता होगी तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये. एसपी को भी निर्देश दिया गया कि वे स्थानीय स्तर पर किसी अवैध खनन की सूचना मिलने पर अपने नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त व्यक्ति तथा उनके साथ संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करें. इसके बाद भी अगर अवैध खनन की सूचना राज्य स्तर पर या मुख्यमंत्री को प्राप्त होती है तो उस परिस्थिति में डीसी एवं एसपी की जिम्मेवारी तय की जायेगी. बैठक में डीआईजी अखिलेश कुमार झा, दुमका के डीसी मुकेश कुमार, देवघर के राहुल कुमार सिन्हा, पाकुड़ के दिलीप कुमार झा,जामताड़ा के रमेश कुमार दूबे, गोड‍्डा के भुवनेश प्रताप सिंह एवं साहिबगंज के पी मुरुगन तथा दुमका के एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल, जामताड़ा की डॉ जया राय, पाकुड़ के शैलेंद्र वर्णवाल,गोड‍्डा के हरिलाल चौहान तथा साहिबगंज के शैलेश प्रसाद चौरसिया आदि मौजूद थे.

संताल परगना से मिल रही काफी शिकायतें
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री वर्णवाल ने कहा कि संताल परगना में अवैध खनन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है. बैठक में कहा गया है कि हर हाल में अवैध खनन बंद हो. अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाये. सभी बालूघाट चाहे वे बंदोबस्त हो या बंदोबस्त नहीं किये गये हों, अगर वहां मशीन का उपयोग हो रहा है, तो उस मशीन जब्त किये जाएं. संबंधित व्यक्ति पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. बालू को जेसीबी या पोकलेन से उठाव कर डंप करने और फिर हाइवा से उसे दूसरे जगह बेचे जाने की भी इस क्षेत्र से शिकायतें मिल रही हैं, ऐसे मामलों में भी कार्रवाई हो. बंगाल के तरफ से अवैध बालू का उठाव कर झारखंड होते हुए अन्य राज्यों तक ले जाये जाने के मामलों में उनके चालान की जांच की जाये तथा ओवरलोडिंग व अवैध बालू के मामलों में बालू को जब्त कर अवैध बालू का दोगुना वसूला जाये.

छापेमारी के लिए हमेशा उपलब्ध होगा फोर्स
खनन सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि हर जिले में डीएमओ के कार्यालय में अब एक सेक्शन पुलिस फोर्स हमेशा उपलब्ध रहेगा, जो कभी भी अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी तथा संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करेगा. अगले 15 दिनों के अन्दर पर्याप्त संख्या में धावा दल बनाकर सभी बालू घाटों की छापेमारी कराया जायेगी और कही भी अगर मशीनों का उपयोग हो रहा हो तो उन्हें जब्त किया जायेगा. यही धावा दल अवैध क्रशर की भी जांच करेगा. अवैध क्रशर प्लांट को जब्त कर उसके मशीन की नीलामी भी की जायेगी. किसी भी परिस्थति में अवैध क्रशर-अवैध माइंस को चलने नहीं दिया जायेगा.
नहीं चलेगा वैध क्रशर से अवैध क्रशिंग का धंधा
श्री वर्णवाल ने कहा कि संताल परगना में कई क्रशर ऐसे भी हैं जो वैध है लेकिन उनके द्वारा अवैध पत्थर का क्रशिंग किया जाता है उनकी भी जांच चालान के माध्यम से की जायेगी. चालान से पता चल जायेगा कि वैध या फिर अवैध पत्थर की क्रशिंग उनके क्रशर में हो रही है. यह भी पता चलेगा कि अवैध पत्थरों की क्रशिंग कर वैध क्रशर प्लांट कहीं उसे वैध बनाकर राजस्व को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे. एक सवाल के जवाब में श्री वर्णवाल ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर अगर अवैध खनन किया गया तो वन अधिनियम के तहत संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी तथा अवैध खनन में लगे मशीनों को जब्त कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें