चितरा: एसपी माईंस चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में कोलियरी प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.
कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने यूनियन प्रतिनिधियों व श्रमिकों से कहा कि कोयला उत्पादन करने में हमारा सहयोग करें. चितरा कोलियरी में जमीन की कमी है. इसलिए कोलियरी विस्तार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कहा कि अगर आप सभी साथ दें, तो जमीन की समस्या भी जल्द हल हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के सहयोग से हम सभी कोयला उत्पादन करते हैं और देश के विकास में हाथ बंटाते हैं. इसके अलावे यूनियन प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद राणा, योगेश राय, मनोज तिवारी, गोपाल कृष्णा, गुरुदेव भंडारी, द्रोण सिंह, रमण चौधरी, बलदेव महतो, मानिक यादव, यदुनंदन भोक्ता समेत अन्य ने चितरा कोलियरी में व्याप्त समस्याओं पर कोलियरी प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट किया. कहा कि कोयला उत्पादन होगा तभी यहां का सम्मान बचेगा. मजदूरों के ओटी संडे कम नहीं होना चाहिए. कोलियरी से हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाया जाय.
प्रबंधक एके सिंह ने ओम कोल इंडिया नमो नम: गीत प्रस्तुत किया, जिसे सबों ने सराहा. मंच संचालन कृष्णा महतो व अनवर हुसैन ने किया. इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी टी कटारे, अभियंता कम्पनी पासवान, गिरिजेश कुमार के अलावे शंकर प्रसाद शर्मा, राजकिशोर महतो, नवल किशोर तिवारी, रफाकत अंसारी समेत सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे.
इन्हें किया गया सम्मानित : सिविल विभाग के एरिया इंजीनियर गिरिजेश कुमार, एस साहा के अलावे वृंदावन मंडल, नवीन चैधरी, डमरू महतो, नंदलाल राउत, योगेश्वर महतो, हरिषेन हेंब्रम, नंद महतो, पबलू सोरेन, जेएन मिश्रा, मंगल पासवान, अर्जुन मल्लिक, राशिद अंसारी, फणिभूषण महतो, सुकेन मंडल, जोतिन्द्र राणा, द्वारिका दास, भोला महतो, श्याम सुन्दर मरांडी, राजन महतो, जफीर मियां, कृष्णा पंडित, नवल किशोर सिंह, कामदेव कोल, प्रकाश महतो, हेमंत शर्मा, गोपाल कृष्णा, मैनेजर भगत, खादिम अंसारी को उत्कृष्ट कार्य हेतु कोलियरी प्रबंधन की ओर से उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया.