Advertisement
मंत्री ने चेक डैम की रखी आधारशिला
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को प्रखंड के बांधडीह जोरिया पर बनने वाले श्रृखलाबद्ध चेकडैम की आधारशिला रखी. राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की ओर से लगभग एक करोड़ की लागत से बांधडीह जोरिया पर तीन चेक डैम बनेंगे. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए […]
पालोजोरी : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सोमवार को प्रखंड के बांधडीह जोरिया पर बनने वाले श्रृखलाबद्ध चेकडैम की आधारशिला रखी. राज्य संपोषित योजना अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की ओर से लगभग एक करोड़ की लागत से बांधडीह जोरिया पर तीन चेक डैम बनेंगे.
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए वे कोशिश कर रहे हैं. किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है. इससे गर्मी के दिनों में भी किसानों को पटवन के लिए पानी उपलब्ध होगा. इससे जहां किसानों को खेती करने में सहूलियत होगी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र को कृषि का हब बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है. किसानों को जल्द ही 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि जल्द ही पालोजोरी, सिमला व सारठ पावर सबस्टेशन को चितरा ग्रिड से 33 केवीए बिजली आपूर्ति की जाएगी.
मौके पर जल संसाधन व लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता विनोद कुमार, अशोक कुमार चौबे, संवेदक प्रतिनिधि प्रकाश कुमार के अलावा विष्णु राय, सफीक अंसारी, उपेंद्र कुमार, संतोष साह, गुलशन कुमार, निसार आलम, बड़े मियां, मुस्तफा अंसारी, पप्पू कापरी, राजेश कापरी, बापी मंडल, रूसीलाल राणा, अंशुक साधु, सलामत अंसारी, फिरोज अंसारी, पिंटू वर्णवाल, सुशील साधु सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement