27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षर महिला के सिम का इस्तेमाल कर ठगी, रोहतास पुलिस का छापा

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घोरमारा के समीप लतासारे गांव में बिहार के रोहतास पुलिस छापेमारी रविवार देर शाम हुई. साइबर ठग ने रोहतास के संझोली थाना क्षेत्र निवासी एक आर्मी मैन से 50 हजार रुपये की ठगी कर ऑनलाइन सामग्री की खरीदारी कर ली है. आर्मी मैन के पैसे का ट्रांसफर रोहतास के पीएनबी […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घोरमारा के समीप लतासारे गांव में बिहार के रोहतास पुलिस छापेमारी रविवार देर शाम हुई. साइबर ठग ने रोहतास के संझोली थाना क्षेत्र निवासी एक आर्मी मैन से 50 हजार रुपये की ठगी कर ऑनलाइन सामग्री की खरीदारी कर ली है. आर्मी मैन के पैसे का ट्रांसफर रोहतास के पीएनबी व एसबीआइ के बैंक खाते से साइबर ठग ने कर सीधे ऑनलाइन खरीदारी की है.

आर्मी मैन को जिस फोन नंबर से कॉल आया था, उक्त सिम कार्ड लतासारे गांव की 50 वर्षीय निरक्षर महिला केलिया देवी के नाम से जारी हुआ है. केलिया देवी को खोजते हुए रोहितास पुलिस जब लतासारे गांव पहुंची, तो केलिया देवी को देख असमंजस में पड़ गयी. पुलिस ने जब बताया तो निरक्षर महिला रोने लगी व कहा कि उसे कुछ भी नहीं मालूम यह सब कैसे हुआ.

महिला ने कहा कि उसे पढ़ना-लिखना व मोबाइल चलाना भी नहीं आता है, ईंट भठ्ठे में मजदूरी कर वह जीवन-यापन करती है. कुछ दिनों उसका आधार कार्ड खो गया था. पुलिस महिला का सत्यापन कर लौट गयी. पुलिस के अनुसार आसपास के साइबर ठग ने महिला का आधार कार्ड से सिम कार्ड निकाल कर साइबर ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस लतासारे गांव के सभी साइबर ठगों की प्रोफाइल तैयार कर रही है.

सिम कार्ड विक्रेता की दुकान में छापा
पुलिस ने फर्जी आइडी पर सिम कार्ड बेचने के आरोप में चंदनाठाढ़ी मोड़ स्थित एक दुकान में भी छापेमारी की. पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही दुकानदार भाग निकला. पुलिस उक्त दुकानदार को भी खाेज रही है. बताया जाता है कि उक्त दुकान से कई फर्जी सिम कार्ड जारी हुए हैं.सूत्रों के अनुसार पुलिस को पता चला है कि बैंक मोड़ के एक वाहन संचालक के बैंक खाते में साइबर ठगों ने लाखों रुपये ट्रांसफर किया है, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटाने में भी लगी है. छापेमारी में रोहतास पुलिस के एएसआइ राजेंद्र पांडेय व मोहनपुर थाना के एएसआइ विश्वनाथ सिंह थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें