देवघरः बैजनाथपुर फीडर संख्या एक एवं दो से गुरुवार को दिन के 11 बजे से दो बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एचके साह लेन एवं बैद्यनाथ लेन में केबुल रिपेयरिंग का काम चलेगा. इसलिए निर्धारित अवधि तक फीडर से सड डाउन लिया जायेगा.
आठ गिरफ्तार. जसीडीह. आरपीएफ जसीडीह ने हाई अलर्ट व यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बुधवार को स्टेशन व ट्रेनों में जांच अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय ने बताया कि दानापुर-टाटा एक्सप्रेस के लगेज भान में यात्र करते सात लोगों को एवं रांची दुमका एक्सप्रेस को घोरमारा में चेन पुलिंग करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. सभी को रेलवे एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस अभियान में इंस्पेक्टर श्री पांडेय के साथ एसआइ मनोज कुमार, आरक्षी अवधेश कुमार, अनुप कुमार आदि थे.