23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 शिक्षार्थियों को मिला मूल प्रमाण-पत्र

जसीडीहः जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर के सभागार में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय देवघर द्वारा 27 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सिद्धो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद ने समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने इग्नू के सफल विद्यार्थियों के […]

जसीडीहः जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान परिसर के सभागार में बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय देवघर द्वारा 27 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सिद्धो कान्हो मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ रामयतन प्रसाद ने समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने इग्नू के सफल विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण कर कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण वक्त में इन विद्यार्थियों ने जो सफलता प्राप्त की है वे धन्यवाद के पात्र हैं. डॉ प्रसाद ने कहा कि इग्नू कोर्स के द्वारा विद्यार्थी सफलता प्राप्त कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं और भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं.

दीक्षांत समारोह में क्षेत्रीय केन्द्र देवघर के अन्तर्गत 1669 शिक्षार्थी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये थे. इसमें से 63 एमए शिक्षार्थियों को देवघर में आयोजित दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) ने इग्नू के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संथाल परगना क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन कमल कांत सहाय, सहायक कुलसचिव, क्षेत्रीय केन्द्र देवघर ने किया.

दीक्षांत समारोह में क्षेत्रीय केन्द्र देवघर से डा मलिक राशिद फैजल, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, कुंज बिहारी, सहायक कार्यपालक, क्षेत्रीय केन्द्र देवघर, सुनील कुमार सिंह, कनिष्ट सहायक, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, देवघर आदि उपस्थित थे. इनके अलावा डॉ सीताराम सिंह, प्राचार्य देवघर महाविद्यालय, देवघर, डॉ अनिल वार्सानेय, प्राचार्य गिरीडीह महाविद्यालय, गिरीडीह, डॉ अनिल कुमार झा, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र, एएस महाविद्यालय, देवघर, डॉ योगेन्द्र यादव, सहायक समन्वयक, इग्नूअध्ययन केन्द्र, एएस महाविद्यालय, देवघर, डॉ अनिल झा, डॉ बीके चौधरी, डॉ एनके द्विवेदी, प्रो सीके देव, प्रो डीपी मंडल, डा वीएन झा, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र, एसपी महाविद्यालय, दुमका, डा केपी यादव, सहायक समन्वयक, एसपी महाविद्यालय दुमका, डॉ अरविंद कुमार सिंह, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र, साहेबगंज कालेज साहेबगंज, डॉ एके मिश्र, समन्वयक, इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र, जरमुंडी, दुमका समन्वयक, इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र हामिद अख्तर, समन्वयक, इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र, जिला कारागार, देवघर आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें