शिवगंगा से लेकर माथा बांध तालाब में सफाई की व्यवस्था नहीं
Advertisement
तालाबों में फैली है गंदगी पांच दिन बाद पहला अर्घ्य, अब तक नहीं हुई सफाई
शिवगंगा से लेकर माथा बांध तालाब में सफाई की व्यवस्था नहीं देवघर : लोक आस्था का महापर्व छठ तीन दिन बाद 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा तथा गुरुवार व शुक्रवार अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बावजूद अबतक शहर तालाबों में गंदगी पसरी हुई है. एक तरफ जहां शहर के प्रमुख तालाबों की अबतक सफाई नहीं […]
देवघर : लोक आस्था का महापर्व छठ तीन दिन बाद 24 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा तथा गुरुवार व शुक्रवार अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बावजूद अबतक शहर तालाबों में गंदगी पसरी हुई है. एक तरफ जहां शहर के प्रमुख तालाबों की अबतक सफाई नहीं की गयी है, वहीं दूसरी ओर लोग हर दिन इन तालाबों में पॉलीथिन व कचरा फेंक रहे हैं. इससे तालाब में गंदगी बढ़ रही है. शिवगंगा की भी यही स्थिति है. शिवगंगा को साफ करने के लिए करोड़ों खर्च कर दिन-रात सफाई का काम कराया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर लोग तालाब को गंदा करने में लगे है. माथा बांध तालाब का हाल भी ऐसा ही है. यहां भी पानी में कचरा फेंक कर गंदा कर दिया गया है.
तालाबों के घाटों पर अबतक नहीं लगा डस्टबीन: निगम की ओर से तालाबों को साफ रखने के लिए डस्टबीन रखने की बात चल रही थी, लेकिन किसी भी तालाब के घाट पर डस्टबीन की व्यवस्था नहीं की गयी है. अगर डस्टबीन रखा जाता तो लोग पूजा के विसर्जन के सामान को पानी में डालने के बाद डस्टबीन में डाल सकते थे. शायद इससे गंदगी में कमी हो सकती थी.
लोग भी धड़ल्ले से तालाब में फेंक रहे पॉलीथिन व कचरा
छठ से पहले हो जायेगी सफाई : सीइओ
निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि छठ में व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होगी. घाटों के निरीक्षण के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. आज से निरीक्षण का दौर प्रारंभ हो जायेगा. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर सफाई आदि का काम प्रारंभ हो जायेगा. छठ के पूर्व सभी जगहों पर सफाई आदि का काम पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement