28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27.64 करोड़ का निकला टेंडर, पं बीएन झा पथ से छत्तीसी तक नाले पर सड़क

देवघर: जल्द ही देवघर शहर को एक अतिरिक्त सड़क का फायदा मिलने वाला है. पथ निर्माण विभाग जलसार नाला पर बने सड़क की तर्ज पर पंडित बीएन झा रोड से सर्कुलर रोड वाया छत्तीसी तक नाला को कवर करके उस पर सड़क बनाने का काम शुरू करने वाली है. इसके लिए विभाग ने इ-टेंडर भी […]

देवघर: जल्द ही देवघर शहर को एक अतिरिक्त सड़क का फायदा मिलने वाला है. पथ निर्माण विभाग जलसार नाला पर बने सड़क की तर्ज पर पंडित बीएन झा रोड से सर्कुलर रोड वाया छत्तीसी तक नाला को कवर करके उस पर सड़क बनाने का काम शुरू करने वाली है. इसके लिए विभाग ने इ-टेंडर भी निकाल दिया है. दो भाग में इस नाला को कवर करके सड़क निर्माण करवाया जायेगा. इस पर कुल 27.64 करोड़ की लागत आयेगी. सही समय पर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी तो नवंबर अंत तक या दिसंबर तक इस योजना पर काम भी शुरू हो जायेगा.
दो पार्ट में निकला है टेंडर: पीडब्ल्यूडी ने इस नाला को कवर करने और सड़क निर्माण करवाने के लिए दो पार्ट में टेंडर निकाला है. फर्स्ट पार्ट में 17.05 करोड़ की लागत से पंडित बीएन झा रोड से हरिहरबाड़ी और बिलासी वाया बमबम बाबा पथ के बीच नाला कवर होगा और सड़क बनेगी. इस पार्ट की लंबाई 1250 मीटर होगी. इसी तरह दूसरे पार्ट में 10.59 करोड़ की लागत से बिलासी से सर्कुलर रोड वाया छत्तीसी का निर्माण कराया जायेगा.
नौ माह में बन जायेगी सड़क: इस सड़क निर्माण के लिए नौ माह की समय सीमा तय की गयी है. इ-टेंडर डालने की अंतिम तिथि 14.11.17 है. इस टेंडर को देवघर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता ने आमंत्रित किया है. टेंडर सही समय पर फाइनल कर लिया गया. जिस एजेंसी को काम मिलेगा, उसे वर्क अॉर्डर दे दिया जायेगा. तो उसके बाद नौ माह में यानी 14 नवंबर के अंत से यदि काम शुरू हुआ तो दिसंबर मध्य तक यह अतिरिक्त सड़क का उपयोग लोग कर पायेंगे. श्रावणी मेले की दृष्टिकोण से यह सड़क काफी महत्वपूर्ण होगी.
लोगों को मिलेगा फायदा : दुबे
इस नाला पर सड़क बन जाने से श्रावणी मेले में तो सहूलियत होगी ही, देवघर के लोगों को एक अलग मार्ग का फायदा मिलेगा. सरकार ने इस योजना पर गंभीरता दिखाते हुए टेंडर निकाल दिया है. इस अतिरिक्त पथ का निर्माण होने से इस इलाके का वेल्यू बढ़ जायेगा.
-निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा लोकसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें