चार्ज से आने वाले पैसे को उसी वार्ड के विकास में खर्च किया जायेगा. सफाई के लिए निगम ने एक-एक वार्ड में एक-एक ट्रैक्टर, एक वार्ड जमादार व वार्ड जमादार के रिपोर्ट पर सफाई कर्मचारियों की संख्या तय करेगी. वहीं हरेक वार्ड से चार्ज वसूली के लिए सभी वार्ड में टैक्स दारोगा की नियुक्ति होगी. आवासीय घरों से लेकर प्रतिष्ठानों को दो डस्टबीन दिया जायेगा. इसमें एक हरा व दूसरा ब्लू रंग का होगा.
हरे रंग में सूखा कचरा व ब्लू में गीला कचरा रखने के लिए पहले चरण में महीने के अंत तक चार सौ घरों को डस्टबीन देने की तैयारी है. इसके अलावा निगम एक टाॅल फ्री नंबर जारी करेगा. इस पर आम लोग सफाई से लेकर अन्य प्रकार के सुझाव दे सकते हैं. जनता से मिले फीडबैक के आधार पर सुविधा को और बढ़ाया जायेगा.