23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराबबंदी व झारखंड में कोटा निर्धारित होने का असर, अब जसीडीह से महुआ ले जा रहे बिहार के कारोबारी

जसीडीह: बिहार में शराबबंदी का असर झारखंड में देखा जा रहा है. पड़ोसी राज्य के सैकड़ों शराब व्यवसायी पहले जसीडीह से अवैध रूप से शराब ले जाते थे. झारखंड में शराब का कोटा लागू होने के बाद अब जसीडीह में महुआ की बिक्री काफी बढ़ गयी है. बीते तीन माह में जसीडीह बाजार समेत आसपास […]

जसीडीह: बिहार में शराबबंदी का असर झारखंड में देखा जा रहा है. पड़ोसी राज्य के सैकड़ों शराब व्यवसायी पहले जसीडीह से अवैध रूप से शराब ले जाते थे. झारखंड में शराब का कोटा लागू होने के बाद अब जसीडीह में महुआ की बिक्री काफी बढ़ गयी है. बीते तीन माह में जसीडीह बाजार समेत आसपास के इलाकों में दर्जनों महुआ बेचने की दुकानें खुल गयी हैं. दुकानों में प्रति दिन अहले सुबह से बिहार के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष भी भीड़ महुआ लेने के लिए लग जाती है. जिसमें अधिकतर महुआ से शराब बनाने का काम करते है. ये महिलाएं व पुरुष महुआ को खरीद कर इसे ट्रेनों व अन्य गाड़ियों के माध्यम से बिहार ले जाते हैं. फिर महुआ की शराब बना कर ऊंचे दाम पर बेचते हैं.
सुबह होते ही बिहार से पहुंचने लगते हैं लोग: सूत्र बताते हैं कि तीन माह पहले ये महुआ खरीदार जसीडीह व देवघर समेत सीमावर्ती क्षेत्र से देसी व विदेशी शराब खरीद कर बिहार ले जाते थे. लेकिन झारखंड में जैसे ही शराब का कोटा बांध गया, सभी कारोबारी महुआ पर उतर गये. जानकारी के अनुसार, महुआ पहले किराना दुकान पर कम दाम में आसानी से मिल जाता था. वहीं अब इसकी स्पेशल दुकानें खुल गयी हैं और ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है. बताते चलें कि दो साल पहले झारखंड में भी महुआ बिक्री पर रोक लगायी गयी थी.

जसीडीह से महुआ ले जाने के लिए बिहार के बड़हिया, बख्तियारपुर, क्यूल, झाझा, जमुई, गिद्धौर समेत कई अन्य जगहों से महिलाएं सुबह होते ही जसीडीह पहुंच जाती हैं. दुकान खुलते ही उनकी भीड़ लग जाती है. दोपहर करीब एक बजे तक भीड़ लगी रहती है. महिलाएं ट्रेन में आराम से महुआ लाद कर बिहार ले जाती हैं. इसे कोई रोकनेवाला भी नहीं होता है. जीआरपी इंस्पेक्टर इंदू भूषण कुमार ने कहा कि अवैध रूप से महुआ ले जाने की जानकारी मिली है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन ने बताया कि ट्रेन में महुआ नहीं ले जाने देते हैं. हो सकता है वे चोरी-छिपे वे महुआ ले जाते हो. इस पर नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें