इस संबंध में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने सांसद निशिकांत दुबे को पत्र के माध्यम से जानकारी दी है. सांसद ने बताया कि देवघर में दूरदर्शन का स्टूडियो खुलने से अंगिका व संताली भाषा के कलाकारों को लाभ मिलेगा. इसके लिए वे मंत्रालय में कई बार पत्राचार किये थे. देवघर में दूरदर्शन स्टूडियो की मांग काफी पुरानी है.
Advertisement
देवघर में खुलेगा दूरदर्शन स्टूडियो व एफएम ट्रांसमीटर
देवघर: गोड्डा में 100 किलोवाट की क्षमता वाला आकाशवाणी केंद्र मार्च 2018 से संचालित होने लगेगा. इसकी स्वीकृति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है. बाद में इस केंद्र की क्षमता बढ़ा दी जायेगी. यहां से विविध भारती के गीत-संगीत कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. मंत्रालय ने देवघर में एफएम का प्रसारण केंद्र व दूरदर्शन का […]
देवघर: गोड्डा में 100 किलोवाट की क्षमता वाला आकाशवाणी केंद्र मार्च 2018 से संचालित होने लगेगा. इसकी स्वीकृति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है. बाद में इस केंद्र की क्षमता बढ़ा दी जायेगी. यहां से विविध भारती के गीत-संगीत कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. मंत्रालय ने देवघर में एफएम का प्रसारण केंद्र व दूरदर्शन का स्टूडियो भी स्थापित करने का फैसला लिया है.
डीडी रांची से संतालपरगना क्षेत्र का कार्यक्रम
प्रसार भारती की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में दूरदर्शन के रांची केंद्र से 30 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है. वहीं हर 15 दिन पर संताल परगना क्षेत्र के मैगजीन बुलेटिन का भी प्रसारण हो रहा है.
गोड्डा में मार्च से शुरू होगा आकाशवाणी केंद्र
यह गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद देते हैं.
निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement