यह वाहन अपनी श्रेणी की अधिकांश गाड़ियों से ज्यादा नयी फीचर्स से लैस है. इस मॉडल में ब्लू लेंस एप के साथ सात इंच का टच स्क्रीन मॉनिटर, म्यूजिक सिस्टम, प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर, डबल टोन, डायमंड कट एलॉय व्हील, कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि कई खूबियां है. टेकरीवाल मोटर्स के जीएम(पर्सनल) शांतनु चटर्जी ने कहा कि केयूवी 100 की सफलता के बाद नये फीचर्स के साथ केयूवी एनएक्स टी 100 पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध है.
दमदार एम-फॉल्कन इंजन से सुसज्जित यह गाड़ी पेट्रोल में 18.5 केएमपीएल तथा डीजल में 25.32 केएमपीएल की बेहतरीन माइलेज देती है. इस मॉड़ल की शोरूम कीमत 4.61 लाख से शुरू है तथा 18 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस अवसर पर समस्त टेकरीवाल फ्रैंचाइजी समेत अन्य उपस्थित थे.