23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेकरीवाल मोटर्स में केयूवी एनएक्स 100 की लांचिंग

देवघर : महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता टेकरीवाल मोटर्स प्रालि के परिसर में शुक्रवार को कंपनी की नयी मॉडल केयूवी एनएक्सटी की लांचिंग एसबीआइ महेशमारा ब्रांच मैनेजर मीनाक्षी गुप्ता व इंडसलैंड बैंक के ब्रांच मैनेजर श्याम मधेसिया ने संयुक्त रूप से की. यह वाहन अपनी श्रेणी की अधिकांश गाड़ियों से ज्यादा नयी फीचर्स से […]

देवघर : महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता टेकरीवाल मोटर्स प्रालि के परिसर में शुक्रवार को कंपनी की नयी मॉडल केयूवी एनएक्सटी की लांचिंग एसबीआइ महेशमारा ब्रांच मैनेजर मीनाक्षी गुप्ता व इंडसलैंड बैंक के ब्रांच मैनेजर श्याम मधेसिया ने संयुक्त रूप से की.

यह वाहन अपनी श्रेणी की अधिकांश गाड़ियों से ज्यादा नयी फीचर्स से लैस है. इस मॉडल में ब्लू लेंस एप के साथ सात इंच का टच स्क्रीन मॉनिटर, म्यूजिक सिस्टम, प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर, डबल टोन, डायमंड कट एलॉय व्हील, कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि कई खूबियां है. टेकरीवाल मोटर्स के जीएम(पर्सनल) शांतनु चटर्जी ने कहा कि केयूवी 100 की सफलता के बाद नये फीचर्स के साथ केयूवी एनएक्स टी 100 पेट्रोल व डीजल दोनों में उपलब्ध है.

दमदार एम-फॉल्कन इंजन से सुसज्जित यह गाड़ी पेट्रोल में 18.5 केएमपीएल तथा डीजल में 25.32 केएमपीएल की बेहतरीन माइलेज देती है. इस मॉड़ल की शोरूम कीमत 4.61 लाख से शुरू है तथा 18 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस अवसर पर समस्त टेकरीवाल फ्रैंचाइजी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें