जसीडीह स्टेशन पर इन गाड़ियों में काफी भीड़ देखी गयी. इस कारण परीक्षार्थी समेत ट्रेन के अन्य यात्रियों में ट्रेन पर सवार होने को लेकर आपाधापी थी.
कई यात्रियों व परीक्षर्थियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिलने पर वे ट्रेन में लटक कर व ट्रेन के पायदान पर सफर करने को मजबूर थे. जबकि कई यात्रियों को ट्रेन को छोड़ना पड़ गयी. जबकि सैकड़ों परीक्षार्थी बिना आरक्षण टिकट के आरक्षिट ट्रेन की बोगी में घुस गये, जिससे आरक्षित सीट के यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि पूजा समाप्ति के बाद स्वत: कोलकाता, रांची व उत्तर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ चल रही है.