विभाग की सूची में एयरपोर्ट के 508 विस्थापित
Advertisement
नैयाडीह में विस्थापितों को बसाने की तैयारी
विभाग की सूची में एयरपोर्ट के 508 विस्थापित देवघर : भू-अर्जन विभाग की सूची में देवघर एयरपोर्ट के 508 विस्थापितों का नाम शामिल है. विभाग के अनुसार इन विस्थापितों नैयाडीह मौजा में 508 विस्थापितों को 19.5 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इन विस्थापितों को नैयाडीह मौजा में ही बसाने की तैयारी है. प्रत्येक विस्थापित […]
देवघर : भू-अर्जन विभाग की सूची में देवघर एयरपोर्ट के 508 विस्थापितों का नाम शामिल है. विभाग के अनुसार इन विस्थापितों नैयाडीह मौजा में 508 विस्थापितों को 19.5 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. इन विस्थापितों को नैयाडीह मौजा में ही बसाने की तैयारी है. प्रत्येक विस्थापित परिवार का सात सौ वर्गफीट में मकान का निर्माण होगा. इसके लिए भवन प्रमंडल विभाग द्वारा जमीन में अलग-अलग विस्थापितों का फ्लैट निर्माण करने के लिए जमीन का नक्शा तैयार कर लिया गया है.
लेकिन भवन प्रमंडल द्वारा अब तक विस्थापितों की आवंटित जमीन पर पिलर नहीं लगाया गया है, इससे फ्लैट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सरकार ने मकान खाली करने वाले प्रत्येक विस्थापित परिवार को 10.36 लाख रुपये मुहैया करायी है. इन दिनों अधिग्रहित जमीन पर दखल करने पहुंची प्रशासन को विस्थापितों का विरोध का सामना करना पड़ रहा है,
विस्थापितों का कहना है कि उन्हें अब तक बसाया नहीं गया है, पुनर्वास स्थल पर सारी सुविधा नहीं दी गयी है. अब अचानक घर तोड़ता उचित नहीं है, अचानक वे लोग कहां रहने जायेंगे. अब विभाग द्वारा भवन प्रमंडल अभियंता को तेजी से पिलर समेत अन्य कार्य करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विस्थापितों को बसाया जा सके.
क्या-क्या देनी है पुनर्वास स्थल पर सुविधा : पुनर्वास नीति के तहत नैयाडीह में प्रशासन द्वारा पुनर्वास स्थल को कॉलोनी के रूप में विकसित किया जायेगा. इसमें स्कूल, शौचालय, सामुदायिक भवन, हॉस्पिटल, खेल मैदान, गार्डेन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, अप्रोच रोड आदि का निर्माण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement