30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से मांगी रंगदारी, चेन पैसे छीने, दुर्व्यवहार भी की

देवघर : सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरपी सिंह के साथ गाली-गलौज कर रंगदारी मांगने तथा गले से सोने की चेन व पैसे छीनने की घटना हुई है. चिकित्सक ने घटना को लेकर नगर थाना में अोम सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 384 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की […]

देवघर : सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आरपी सिंह के साथ गाली-गलौज कर रंगदारी मांगने तथा गले से सोने की चेन व पैसे छीनने की घटना हुई है. चिकित्सक ने घटना को लेकर नगर थाना में अोम सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 384 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एक अक्तूबर को हुई थी घटना : डॉ सिंह ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक अक्तूबर की शाम 8.30 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड स्थित क्लिनिक में सामान्य दिनों की तरह मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से बावनबीघा निवासी अोम सिंह नामक व्यक्ति क्लिनिक में घुसा अौर गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर उसने स्टेशन रोड मुहल्ले में क्लीनिक चलाने के एवज में प्रतिमाह 25 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. इस दौरान आरोपितों ने गले से दो भर सोने की चेन तथा पॉकेट से पांच हजार निकाल लिया. चिकित्सक काफी भयभीत हैं.
एसपी से मिला आइएमए का प्रतिनिधिमंडल : बुधवार देर शाम आइएमए का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ आरपी सिंह के साथ हुई घटना को लेकर एसपी ए विजयालक्ष्मी से मिला. एसपी ने चिकित्सकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में आइएमए के संताल परगना प्रमंडलीय उपाध्यक्ष डॉ गोपाल बरनवाल, प्रमंडलीय सह सचिव डॉ गोपालजी शरण, झासा के डॉ डी तिवारी, आइएमए, देवघर शाखा के अध्यक्ष डॉ रमण कुमार, सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ आरपी सिंह, डॉ मनीष कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें