Advertisement
बदियामोड़ में ताजिया रूट को लेकर तनाव मामले में 100 पर प्राथमिकी
पालोजोरी : बदियामोड़ तनाव मामले को लेकर प्रशासन ने 30 नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एसडीओ के लिखित बयान पर कांड संख्या 140/17 के तहत दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें जिक्र है कि दो अक्तूबर को मुहर्रम ताजिया जुलूस के अवसर पर विधि व्यवस्था ड्यूटी हेतु एसआइ परशुराम […]
पालोजोरी : बदियामोड़ तनाव मामले को लेकर प्रशासन ने 30 नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एसडीओ के लिखित बयान पर कांड संख्या 140/17 के तहत दर्ज प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें जिक्र है कि दो अक्तूबर को मुहर्रम ताजिया जुलूस के अवसर पर विधि व्यवस्था ड्यूटी हेतु एसआइ परशुराम सिंह सशस्त्र बल के साथ तैनात थे. एसडीओ व एसडीपीओ मधुपुर, बीडीओ पालोजोरी व थाना प्रभारी पालोजोरी भी आसपास उपस्थित थे. एसडीओ ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया गया था. इसका प्रचार प्रसार भी करवाया गया था. आरोप लगाया है कि लोगों ने लोग अधिकारियों को धक्का देते और जोर-जोर से नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे. जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या व सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया. था. इसके बाद एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, बीडीओ विकास कुमार एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में इन सभी को बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया गया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गयी. इनके खिलाफ धारा 147/148/149/295(ए)/353/420/188/160 भादवि एवं 32 पुलिस एक्ट 1861 तथा 9 लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस बल वहां लगातार कैंप कर रहा है. स्थिति शांतिपूर्ण है.
क्या था मामला
बदियामोड़ में दो समुदायों के बीच रूट लाइन को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद दो समुदायों के लोग आपस में उलझने के लिए तैयार हो गये थे. पुलिस पदाधिकारियों व बुद्धिजीवियों की पहल से किसी तरह मामले को शांत कराया गया.
पहले भी हुई थी कार्रवाई
बदियामोड़ में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह दिन पूर्व भी 22 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी थी. बदियामोड़ में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के जुलूस को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से दोनों पक्ष के 22 लोगों के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement