देवघर: शुरुआत में बारिश अच्छी होने से देवघर जिले में 99 फीसदी धनरोपनी के बाद भी 20 दिनों तक बारिश नहीं होने से किसान मायूस-निराश थे. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कड़ी धूप में 10 से 15 फीसदी तक धान की फसलें सूख चुकी थी, लेकिन हाल के दिनों में जोरदार बारिश से धान की फसलों में हरियाली आयी है.
बारिश से केवल निचले व मध्यम स्तर की जमीन ही नहीं, बल्कि ऊपरी सतह की जमीन में धान की फसलों को फायदा पहुंचा है. कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह ने बताया कि बारिश से लगभग 20 फीसदी धान बच गयी है, इससे 20 उपज बढ़ेगी. ऊपरी सतह के सहभागी, नवीन व ललाट जैसे प्रभेद की धान की उपज बढ़ेगी.
बारिश से तेजी से धान की बालियां आ रही है, किसानों को अब केवल बीमारी से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक छिड़काव करना होगा. धान में बकी कीड़ा लगने की अधिक संभावना रहती है, किसानों को खेत के चारों कोने में 10 एमएल केरोसिन डाल देना चाहिए. इससे बकी कीड़ा धान की फसलें पर नहीं लगेगी.