देवघर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारवां थाना क्षेत्र के लखोरिया गांव स्थित एक मकान के दीवार लेखन के एक मामले में गोड्डा से झाविमो के लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव सहित संजयानंद झा, संतोष झा, मनोज झा व अन्य पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.
इस बाबत सारवां बीडीओ धीरेंद्र कुमार ने उक्त लोगों पर सारवां थाना कांड संख्या- 71/14 के तहत पीडीपीपी सेक्शन-3, बीपीडीपी एक्ट-1985, सेक्शन-3 आर0पी एक्ट-1951 धारा 123 व 125 के अलावा भादवि की धारा 120बी, 109,153ए, 171बी, 171बी, 171सी, 171 इ, 189, 228, 188, 283, 290, 353, 420, 405, 406, 415, 417, 425, 426, 441, 503, 507 के तहत मामला दर्ज कराया है. ज्ञात हो दीवार लेखन मामले में पार्टी के नेताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से किसी तरह का कोई अनुमति नहीं ली है. यह जानकारी एसडीओ जय ज्योति सामंता ने दी.