21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: डीसी व एसपी ने जारी किया निर्देश, त्योहारों में रहेगी कड़ी सुरक्षा

देवघर: त्योहारों में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त जिला आदेश जारी किया है. दुर्गापूजा व मुहर्रम दोनों पर्व एक-साथ होने के कारण कहीं किसी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. त्योहारों में विशेष निगरानी रखकर विधि-व्यवस्था […]

देवघर: त्योहारों में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने संयुक्त जिला आदेश जारी किया है. दुर्गापूजा व मुहर्रम दोनों पर्व एक-साथ होने के कारण कहीं किसी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

त्योहारों में विशेष निगरानी रखकर विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 28 सितंबर को अपराह्न अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान कर देंगे व दो अक्तूबर तक रात्रि में स्थिति पूर्ण रूपेण शांतिपूर्ण होने पर ही अपना प्रतिनियुक्ति स्थल छोड़ेंगे. किसी प्रकार के तनाव या किसी अन्य समस्या की सूचना मिलने पर निष्पक्ष उसका निराकरण करेंगे. सभी धार्मिक स्थलों व संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी करते हुए सतर्कता बरतेंगे.

बंद रहेगी शराब की दुकानें: डीसी व एसपी ने इस दौरान जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए उत्पाद अधीक्षक पहले से ही छापेमारी करेंगे. दुर्गापूजा के अवसर पर जुलूस नियंत्रण के लिए निर्देश दिया गया कि पूजा समिति द्वारा अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा हो, जुलूस के लिए सिर्फ वही मार्ग अपनाया जाये, जो अनुज्ञप्ति में अंकित है.
मुहर्रम में खतरनाक खेल न हो: डीसी व एसपी ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुहर्रम के ताजिया जुलूस में किसी प्रकार की विवादास्पद झांकी नहीं दिखायी जाये या किसी प्रकार के खतरनाक खेल न हों. साथ ही जुलूस को नियंत्रित करने में पुलिस एक्ट की धारा-30, 32 तथा दंप्रस की धारा-144 की सहायता लेते के लिए जुलूस के आगे व पीछे स्कॉर्ट पार्टी व बीच में पैदल गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति थाना स्तर से की जाये.
पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगायें
डीसी ने फायर ब्रिगेेड के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि देवघर के लिए व मधुपुर अनुमंडल के लिए अग्निशामक दश्ता की एक यूनिट 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक प्रतिनियुक्त की जायेगी. देवघर व मधुपुर एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में पंडालों में संबंधित समितियों की प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में जेनेरेटर व इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. असामाजिक गतिविधियाें पर निगरानी के लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों का संस्थापन व जुलूसों की वीडियोग्राफी भी करायी जाये.
कहां किनकी हुई प्रतिनियुक्ति
एनइपी निदेशक इंदु रानी को देवघर नगर थाना क्षेत्र में वरीय प्रभारी दंडाधिकारी, मधुपुर थाना क्षेत्र में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, सारठ थाना क्षेत्र में भूमि सुधार उपसमाहर्ता राधेश्याम प्रसाद, पालोजोरी थाना क्षेत्र में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार यादव को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी विवादास्पद स्थलों की पहचान कर समय के पूर्व समस्या का समाधान निकालेंगे. दुर्गापूजा व मुहर्रम के नाम पर लोगों से जबरन चंदा वसूली पर रोक लगाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करेंगे. शांति समिति की बैठक के दौरान दोनों संप्रदायों के प्रभावी व्यक्तियों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाये कि वे विसर्जन या पूजा के दौरान उपस्थित होकर सांप्रदायिक भाईचारा बनाये रखने में सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें