Advertisement
आयोजन: विद्यालय प्रबंधन समिति के सम्मेलन में डीसी ने कहा, बच्चों की पढ़ाई व उपस्थिति पर दें ध्यान
जसीडीह : डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति का जिलास्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन सह प्रशक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ छात्रों व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, शून्य ड्रॉप […]
जसीडीह : डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय प्रबंध समिति का जिलास्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन सह प्रशक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया.
कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ छात्रों व शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, शून्य ड्रॉप आउट, बच्चों का अगले वर्ग में शत प्रतिशत नामांकन, विद्यालय को प्राप्त राशि के सही तरह से उपयोग व स्वच्छता संबंधी विषयों पर जानकारी दी गयी.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मध्याह्न भोजन, पेयजल, समय पर उपलब्ध करायें. शौचालय की सफाई कराते रहें व छात्रों को इसके उपयोग के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. समिति के सदस्य अपने कर्तव्यों को समझें और पालन करें. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर कहा कि कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां समस्याएं नहीं हैं. हमें इससे भागने की नहीं बल्कि उन समस्याओं से मुकाबला करने की जरूरत है.
अपने इच्छानुसार स्कूल को लें गोद: बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि अपने इच्छानुसार विभिन्न विद्यालयों को गोद लें और अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर छात्रों के साथ बितायें. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी लाभदायक होता है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय खेल बोर्ड अक्तूबर में कक्षा तीन व चार में पढ़ने वाले 09-10 आयु वर्ग के बच्चों का जिलावार सर्वे कराया जायेगा. उसमें से राज्य के 50 उत्कृष्ट बच्चों का चयन कर राँची के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके.
2018 तक देवघर को खुले से शौचमुक्त करने तैयारी: डीसी ने कहा कि देवघर जिला के दो प्रखंड बाह्य शौच मुक्त घोषित किये जा चुके हैं, अक्तूबर में देवीपुर प्रखंड को भी बाह्य शौच मुक्त कर लिया जायेगा. मार्च 2018 तक सभी प्रखंड भी बाह्य शौच मुक्त हो जायेंगे लेकिन इसके लिए सभी लोग सहयोग करें. कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट आदि का ज्ञान प्राप्त कर साक्षर होने की बात भी कही. डीसी सीवी सिंह ने कहा कि निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत 06-14 वर्ग वाले सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा मुहैया कराना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति भी इस दिशा में जागरूक हो कर कार्य करें. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी.
ये रहे मौजूद: कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष संतोष पासवान, सांसद प्रतिनिधि राकेश रंजन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समेत कई मुखिया मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement