राज्य में एसोसिएशन की मजबूती को लेकर सहसचिव के रूप में श्रीकांत ,चंद्र किशोर कुमार, विनोद सोनी, राजेश कुमार, सिन्हा, आफताब अंसारी, रुपेश कुमार एवं सुनील कुमार सिंह को चुना गया.
साथ ही कोषाध्यक्ष गुलफाम आलम, आनंद मोहन, ज्ञानप्रकाश, बिरजू, संदीप कुमार खंडवा, बाबूलाल प्रसाद, रतन दे चुने गये. साथ ही एडवाइजरी कमेटी के पद पर संजय कुमार, बैजनाथ वर्मा, उदय ठाकुर, दीपक कुमार एवं मुकेश प्रसाद का चयन किया गया. इसके अलावा मीडिया प्रभारी के रूप में बैधनाथ वर्मा एवं अशोक केसरी का चयन किया गया. गौरतलब है कि झारखंड में फोटोग्राफरों के हित तथा उनके व्यवसाय को सुगमता प्रदान करने के लिए यह संघ कार्य करती है.