पूजा पंडालों में पुरुष व महिला के प्रवेश के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने की बात कही गयी. कहीं भी कुछ भी अफवाह फैलती है या किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करने को कहा गया.
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. बैठक में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी शामिल हुए व दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि सारठ में जो एकता की मिसाल पेश की जाती है, वह बरकरार रहेगी. इस दौरान कृषि मंत्री के निजी सलाहकार विष्णु प्रसाद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, इस्तियाक मिर्जा, मुखिया अनिल राव, महेंद्र सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह, कांग्रेस नेता कंचन तिवारी के अलावा बालकिशोर राय, विजय यादव, प्रदीप लाल, अबरार शेख, अमीरुद्दीन मिर्जा, मो हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि फकरुदीन अंसारी, मौलाना अली अशरफ, जयराम पोद्दार, पंसस समाउदीन मिर्जा आदि थे.