28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में दिये कई निर्देश, कहा अफवाहों से बचें, रूट चार्ट करें फॉलो

सारठ बाजार. थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान बीडीओ निशा कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी धनंजय पाठक, पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, थाना प्रभारी नुनुदेव राय ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया. बताया गया कि दुर्गा […]

सारठ बाजार. थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान बीडीओ निशा कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी धनंजय पाठक, पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद, थाना प्रभारी नुनुदेव राय ने विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया. बताया गया कि दुर्गा पुजा व मुहर्रम दोनों ही महत्वपूर्ण त्याेहार हैं और इसे हर्षोल्लास के साथ मनाना है. अधिकारियों ने लाइसेंस में अंकित रूट चार्ट को फॉलो करने का निर्देश दिया. रात दस बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का भी समय निर्धारित किया गया.

पूजा पंडालों में पुरुष व महिला के प्रवेश के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया. मेला क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाने की बात कही गयी. कहीं भी कुछ भी अफवाह फैलती है या किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करने को कहा गया.

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. बैठक में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह भी शामिल हुए व दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि सारठ में जो एकता की मिसाल पेश की जाती है, वह बरकरार रहेगी. इस दौरान कृषि मंत्री के निजी सलाहकार विष्णु प्रसाद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, इस्तियाक मिर्जा, मुखिया अनिल राव, महेंद्र सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह, कांग्रेस नेता कंचन तिवारी के अलावा बालकिशोर राय, विजय यादव, प्रदीप लाल, अबरार शेख, अमीरुद्दीन मिर्जा, मो हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि फकरुदीन अंसारी, मौलाना अली अशरफ, जयराम पोद्दार, पंसस समाउदीन मिर्जा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें