इस संबंध में संजय मंडल ने बताया कि फेडरेशन की मांगों को सीइओ हल्के में ले रहे हैं. दो बार आवेदन देने के बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया है. मौके पर फेडरेशन के सचिव रोशन राम, उपाध्यक्ष सूरज दयाल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनील राम, मीडिया प्रभारी पप्पू राम, शेखर, लखन, ऋषि आदि दर्जनों कर्मी शामिल हुए.
Advertisement
निगमकर्मियों ने की सांकेतिक हड़ताल
देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन, देवघर के बैनर तले अध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में निगम के सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल की. निगम परिसर में कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसमें 23 सितंबर तक मांगें मानने का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने […]
देवघर: झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन, देवघर के बैनर तले अध्यक्ष संजय मंडल की अध्यक्षता में निगम के सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांगों के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल की. निगम परिसर में कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसमें 23 सितंबर तक मांगें मानने का अल्टीमेटम दिया गया है. अन्यथा 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की घोषणा की है.
इस संबंध में संजय मंडल ने बताया कि फेडरेशन की मांगों को सीइओ हल्के में ले रहे हैं. दो बार आवेदन देने के बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया है. मौके पर फेडरेशन के सचिव रोशन राम, उपाध्यक्ष सूरज दयाल चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सुनील राम, मीडिया प्रभारी पप्पू राम, शेखर, लखन, ऋषि आदि दर्जनों कर्मी शामिल हुए.
क्या है मांगें: निगम कर्मियों की मांगों में सभी वार्ड जमादार से समान रूप से काम लिया जाये, सफाई निरीक्षक का स्थानांतरण किया जाये, बायोमीट्रिक मशीन ठीक होने तक रजिस्टर में हाजिरी बनवाया जाये, मेले में बांटे गये बरसाती की गुणवत्ता की जांच की जाये व निगम क्षेत्र से सफाई कार्यों में लगे संस्था को हटाया जाये शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement