रूबी का कहना है कि अपने छोटे-छोटे बच्चों की वह कैसे परवरिश करेगी, समझ में नहीं आ रहा. रूबी ने यह भी कहा कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और केस में समझौता करने का दबाव भी दे रहे हैं. ऐसे में बच्चों समेत उसका व परिजनों की जान को खतरा भी है. मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी में रूबी देवी ने गांव निवासी अयोध्या सिंह के दामाद मणिकांत सिंह उर्फ मनीष सिंह को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि उसके पति मजदूरी करते थे.
Advertisement
खुलेआम घूम रहा हत्यारोपित, दे रहा धमकी
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव निवासी युवक रंजीत कुमार सिंह के हत्यारे को पुलिस अबतक नहीं पकड़ सकी है. घटना के सात दिन बीत गये. रंजीत के हत्यारे खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और उसके परिजनों को तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं. पति के हत्यारे को दबोचने व मुआवजे की मांग […]
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव निवासी युवक रंजीत कुमार सिंह के हत्यारे को पुलिस अबतक नहीं पकड़ सकी है. घटना के सात दिन बीत गये. रंजीत के हत्यारे खुलेआम बाहर घूम रहे हैं और उसके परिजनों को तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं. पति के हत्यारे को दबोचने व मुआवजे की मांग को लेकर रंजीत की विधवा रूबी देवी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ दर-दर भटक रही है.
जानकारी हो कि हवाई अड्डा में गयी जमीन के मुआवजा बंटवारा विवाद में रंजीत को मंगलवार रात में गोली मार दी गयी थी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों व आक्रोशित लोगों ने मिल कर पांडेय दुकान के समीप देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया था. रंजीत की विधवा रुबी देवी के अनुसार उनलोगों को समझाकर पुलिस ने जाम हटवा दिया था, लेकिन घटना के सात दिन बीतने के बाद भी उसे न ही मुआवजा मिला और न ही पुलिस ने पति के हत्यारे को ही पकड़ा.
मजदूरी कर पांच सितंबर की रात में लौटे ही थे कि आरोपित ने गोली मारकर घायल कर दिया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रंजीत की मौत हो गयी. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि पूर्व से ही आरोपित से दुश्मनी चल रही थी. दो साल से हवाई अड्डा में मिलने वाले पैसों को लेकर बंटवारा के लिए बार-बार पति के साथ मणिकांत उर्फ मनीष का लड़ाई-झगड़ा भी होता था. इस संबंध में कुंडा थाना कांड संख्या 108/17 भादवि की धारा 302, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement