28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समिति की भूमिका महत्वपूर्ण: डीएसइ

करौं : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएसइ सीवी सिंह ने कहा कि विद्यालय को संवारना है, तो शिक्षकों का इसमें अथक प्रयास होना चाहिए. शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों को अपना सोच बदल […]

करौं : प्रखंड कृषि सभागार में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डीएसइ सीवी सिंह ने कहा कि विद्यालय को संवारना है, तो शिक्षकों का इसमें अथक प्रयास होना चाहिए. शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए.

उन्होंने शिक्षकों को अपना सोच बदल कर समय पर विद्यालय आने की बात कही. बीडीओ अमलजी ने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार काफी संवेदनशील है. छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक शिक्षित करने का लक्ष्य है.

वर्तमान में संसाधन की भी कोई कमी नहीं है. शिक्षक मन लगा कर बच्चों को पढ़ायें. जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय ने कहा कि सरकारी विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है. बीइइओ देवेंद्र राय ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चें, अभिभावक, शिक्षक एवं समुदाय की जिम्मेदारी बढ जाती है. इस अवसर पर बीपीओ संदीप मोदी, मुखिया सुबलाल मंडल, संदीप राय, हीना बीबी, पितांबरी देवी, सबोनी हेम्ब्रम, हृदय नारायण राय, मुन्नी देवी समेत विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें