उन्होंने शिक्षकों को अपना सोच बदल कर समय पर विद्यालय आने की बात कही. बीडीओ अमलजी ने कहा कि शिक्षा के लिए सरकार काफी संवेदनशील है. छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक शिक्षित करने का लक्ष्य है.
वर्तमान में संसाधन की भी कोई कमी नहीं है. शिक्षक मन लगा कर बच्चों को पढ़ायें. जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय ने कहा कि सरकारी विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है. बीइइओ देवेंद्र राय ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चें, अभिभावक, शिक्षक एवं समुदाय की जिम्मेदारी बढ जाती है. इस अवसर पर बीपीओ संदीप मोदी, मुखिया सुबलाल मंडल, संदीप राय, हीना बीबी, पितांबरी देवी, सबोनी हेम्ब्रम, हृदय नारायण राय, मुन्नी देवी समेत विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.