देवघर: नगर निगम क्षेत्र में रोड साइड में फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को पहली अप्रैल से किराये से राहत मिल गयी है. देवघर नगर निगम के आपातकालीन संपूर्ण बोर्ड की बैठक में फैसला को लागू करने के बाद फुटपाथी दुकानदारों में खुशी है.
देवघर नगर निगम 10 लाख तक का वार्षिक टर्न ओवर करने वाले दुकान मालिकों से पेशा कर के रूप में दो सौ रुपये से दो हजार तक वसूल करेगी. विभागीय सूत्रों की माने, तो देवघर नगर निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में फुटपाथों पर दुकानों का संचालन हो रहा है.
पहले की व्यवस्था के तहत फुटपाथी दुकानदारों से पांच से 10 रुपये तक किराये के रूप में ठेकेदारों के माध्यम से वसूला जाता था. पार्षद डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि रोड साइड के दुकानों से एक अप्रैल से किराये वसूलने का काम बंद कर दिया गया है.