उक्त शराब की बोतल में चिपके रैपर पर ‘फॉर सेल ऑन हरियाणा’ अंकित है. इसके अलावा छापेमारी टीम ने वहां से डिब्बे में भरा करीब 35 लीटर स्पिरिट, लगभग 50 बोरे में पैक खाली बोतल, काफी मात्रा में रैपर, बोतल की ढक्कन, ब्लू रंग के दो सौ लीटर वाले ड्रम में करीब आधा ड्रम केमिकल, 35 लीटर की जार में भरा करीब 20 लीटर केमिकल व दो हरे जरकीन में भरा केमिकल बरामद किया गया. बरामद अवैध शराब सहित सभी सामान उत्पाद कार्यालय में रखा गया है. बरामद सामग्री की कीमत करीब दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. हालांकि विभाग द्वारा उसके आकलन का कार्य चल रहा है.
Advertisement
देवघर के भंडारकोला में नकली शराब के कारोबार का खुलासा
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के भंडारकोला गांव में नकली शराब बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब छह बजे रवींद्र सिंह के कैंपस में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता व थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान मकान के पीछे बंद कमरे से करीब 20 पेटी […]
देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के भंडारकोला गांव में नकली शराब बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. गुरुवार की सुबह करीब छह बजे रवींद्र सिंह के कैंपस में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता व थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान मकान के पीछे बंद कमरे से करीब 20 पेटी 180 एमएल के आरएस ब्रांड की अवैध शराब बरामद किया गयी.
छापेमारी के क्रम में कुछ कागजात, डायरी व दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. इन कागजात व दस्तावेजों को उत्पाद विभाग द्वारा खंगाला जा रहा है. छापेमारी के पूर्व वहां एक व्यक्ति था, जो पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम के पहुंचने की भनक पाकर फरार हो गया. कितने दिनों से यह अवैध कारोबार किया जा रहा था, इस संबंध में उत्पाद विभाग द्वारा पता लगाया जा रहा है. उक्त अवैध कारोबार में किसकी-किसकी संलिप्तता है, इस संबंध में अब तक कोई ठोस जानकारी उत्पाद विभाग को नहीं मिल सकी है. जानकारी हो कि रांची में अवैध व नकली शराब से हो रही मौत के मद्देनजर विभागीय निर्देश प्राप्त होने के आलोक में उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. समाचार लिखे जाने तक उत्पाद विभाग द्वारा मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. छापेमारी में उत्पाद एसआइ निखिल चंद्र सहित उत्पाद आरक्षी, कुंडा थाना के सशस्त्र बल व गृहरक्षक भी शामिल थे.
गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 150 लीटर अवैध व नकली शराब बरामद किया गया. इसके अलावा 10 हजार खाली बोतल, रैपर, कार्टून, ढक्कन, दो बोरा कॉर्क, 220 लीटर गंधयुक्त कैमिकल, शराब में मिलाने वाला रंग व काफी मात्रा में स्पिरिट भी बरामद किया गया. अवैध कारोबार भंडारकोला निवासी रवींद्र सिंह के घर में चल रहा था. रवींद्र के खिलाफ उत्पाद विभाग अभियोजन चलाने के लिए कोर्ट को अनुशंसा करेगी.
-संजय कुमार मेहता, उत्पाद अधीक्षक देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement