23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के छात्रों ने स्कूल में अनियमितता का लगाया आरोप :उग्र हुए छात्र, वाहन का शीशा तोड़ा, भूख हड़ताल

गोड्डा: जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के छात्रों ने स्कूल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू कर दिया. शिक्षक दिवस कार्यक्रम के बाद से छात्र भूख हड़ताल पर चले गये. प्राचार्य पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. मंगलवार की देर रात प्राचार्य के वाहन पर पथराव कर […]

गोड्डा: जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया के छात्रों ने स्कूल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू कर दिया. शिक्षक दिवस कार्यक्रम के बाद से छात्र भूख हड़ताल पर चले गये. प्राचार्य पर उनकी मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. मंगलवार की देर रात प्राचार्य के वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ डाला तथा प्राचार्य आवास पर पत्थरबाजी की.
प्राचार्य ने दी थाने में जानकारी : तोड़फोड़ की घटना की जानकारी प्राचार्य दिनेश कुमार द्वारा बुधवार की सुबह महगामा थाना, सीओ सह बीडीओ व एसडीओ को दी गयी. हालांकि छात्रों ने तोड़फोड़ या पत्थरबाजी से इनकार किया है. प्रशासन ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए भूख हड़ताल समाप्त कराया. हालांकि छात्रों का आंदोलन अभी भी जारी है.
क्यों भड़के छात्र : छात्रों का आरोप है कि मंगलवार को घटिया भोजन दिया गया तथा पीने का पानी भी कुएं का था. छात्रों ने प्राचार्य से कार्रवाई की मांग करनी चाही, मगर प्राचार्य छात्रों से नहीं मिले. आक्रोशित छात्रों ने सुबह का नाश्ता तथा दोपहर का भोजन भी नहीं किया. शाम की एसेेंबली के दौरान एक भी छात्र नहीं पहुंचे.
एसडीओ ने की मामले की जांच : प्राचार्य की सूचना पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद सिंह सहित एसडीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ आर मित्रा, बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो के साथ इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे और घटना से वाकिफ हुए. एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा सीओ व बीडीओ ने जांच पड़ताल की. भोजन की क्वालिटी, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई, छात्रावास के कमरे व खिड़की तथा बेड आदि की सघन जांच की. भूख हड़ताल कर रहे छात्रों का आश्वस्त किया कि जिस तरह की अनियमितता है, उससे दु:खी हैं. पूरी रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगी तथा सरकार को भेजी जायेगी.
मंगलवार को छात्रों के लिए बनाये गये भोजन में गड़बड़ी थी. इसके लिए मेस इंचार्ज तथा कुक को भी डांट-फटकार लगाया गया है. छात्रों ने रात के वक्त मेरे कहने के बावजूद पथराव कर वाहन को क्षति पहुंचायी है.
– दिनेश कुमार, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें