21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर का फरजी टीटीइ गिरफ्तार

मधुपुर/जामताड़ा: विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आसनसोल झाझा-इएमयू पैसेंजर में फर्जी टीटीइ बन कर जांच कर रहे एक युवक को यात्रियों ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. युवक मधपुर थाना क्षेत्र के नेमोबाद गांव निवासी मो इमरान है. आसनसोल झाझा-इएमयू पैसेंजर में इमारन टीटीइ के ड्रेस पहन कर यात्रियों के टिकट की […]

मधुपुर/जामताड़ा: विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आसनसोल झाझा-इएमयू पैसेंजर में फर्जी टीटीइ बन कर जांच कर रहे एक युवक को यात्रियों ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. युवक मधपुर थाना क्षेत्र के नेमोबाद गांव निवासी मो इमरान है. आसनसोल झाझा-इएमयू पैसेंजर में इमारन टीटीइ के ड्रेस पहन कर यात्रियों के टिकट की जांच कर रहा था.

इस दौरान यात्री बिनोद कुमार सिंह व उमेश सिंह को शक हुआ. दोनों उससे पूछताछ करने लगे. अंत में बॉगी में बैठे यात्री ने इमरान को पकड़ कर आरपीएफ करमाटांड़ को सौंप दिया. बाद में फर्जी टीटी इमरान को पूछताछ के लिए जामताड़ा आरपीएफ थाना लाया गया. पूछताछ में इमरान ने बताया कि वह केरल से प्लेन से हावड़ा आया. हावड़ा से आसनसोल ट्रेन से पहुंचा. आसनसोल में इएमयू पकड़ कर मधुपुर अपने घर जा रहे थे. ट्रेन में सफर के दौरान हम एक से दो बार बॉगी में इधर से उधर घूमे उसी दौरान यात्री ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. इमरान ने बताया कि वह बकरीद में अपने घर दो साल के बाद जा रहा था.

इसलिए वह काला कोर्ट पहने था. हालांकि इमरान के खिलाफ आसनसोल झाझा-पैसेंजर ट्रेन के यात्री विनोद सिंह एवं उमेश सिंह ने फर्जी टीटीइ बनकर जांच करने को लेकर लिखित आवेदन रेलवे प्रशासन को दिया है. इसलिए आरपीएफ जामताड़ा ने पूरे मामले की जांच के लिए इमरान को मधुपुर जीआरपीएफ के हवाले कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें