Advertisement
बदल जाती तसवीर, अगर सारठ बन जाता अनुमंडल
सारठ: सारठ विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में दो कदम आगे निकल रहा है. जिस रफ्तार से यहां विकास हो रहा है, वह ज्यादा तेज हो जाता, अगर सारठ को अनुमंडल का दर्जा मिल जाता है. लगातार चितरा को प्रखंड व सारठ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग उठती रही है. सारठ व पालोजोरी […]
सारठ: सारठ विधानसभा क्षेत्र विकास के क्षेत्र में दो कदम आगे निकल रहा है. जिस रफ्तार से यहां विकास हो रहा है, वह ज्यादा तेज हो जाता, अगर सारठ को अनुमंडल का दर्जा मिल जाता है. लगातार चितरा को प्रखंड व सारठ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने की मांग उठती रही है. सारठ व पालोजोरी प्रखंडों के आठ-आठ पंचायतों को मिला कर चितरा अलग प्रखंड करने का प्रस्ताव तत्कालीन विधायक शशांक शेखर भोक्ता की पहल पर हेमंत सरकार कैबिनेट तब पहुंचा था.
लेकिन, उसी समय चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण चितरा प्रखंड निर्माण का मामला ठंडे बस्ते मे चला गया. इसी प्रकार 2007 मे तत्कालीन विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ को अनुमंडल बनाने की मांग सरकार से की थी. सारठ के क्षेत्रफल में भी चितरा, पालोजोरी के मध्य बिंदु पर है. सारठ व पालोजोरी प्रखंडों की कुल आबादी तीन लाख 30 हजार 463 है. जिसमें पुरूष आबादी एक लाख 70 हजार 592 व महिला आबादी एक लाख 59 हजार 879 है.
हजारों को मिल रही नौकरी : चितरा कोलियरी औद्योगिक क्षेत्र रहने के कारण हजारों लोगों को रोजगार का साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ करोड़ों का राजस्व प्रति वर्ष चितरा कोलयरी की ओर से केंद्र व राज्य सरकार को दिया जाता है. सारठ में पूर्व से तीन-तीन अनुमंडलस्तरीय कार्यालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिजली विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय स्थापित हैं. सारठ अनुमंडल बनने से इसके उत्तरोत्तर विकास होगा.
विकास में दो कदम आगे निकला सारठ : सारठ क्षेत्र में हाल के दिनों में विकास की कई बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. चितरा में ग्रिड का काम पूरा हो चुका है. पालोजोरी में ग्रिड की स्वीकृति मिल चुकी है. माॅडल डिग्री कॉलेज, उद्यान प्रशिक्षण कॉलेज, सारठ एवं पालाेजोरी में पोलिटेक्निक कॉलेज की स्वीकृति, आइटीआइ कॉलेज की स्वीकृति, सारठ में कोल्ड स्टोरेज एवं मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा मछली व दूध के मामले में जिले में सारठ के किसानों की अलग पहचान बन गयी है. हजारों लीटर दूध प्रतिदिन सारठ से देवघर भेजा जा रहा है. जल्द ही सारठ में दूध, दही, पनीर व लस्सी का उत्पादन होगा. इसके अलावा मछली के क्षेत्र में अजय बराज में कैज लगा कर लगभग चार हजार किसानों को स्वरोजगार से जोड़ा गया है.
क्षेत्र को मॉडल बनाना प्राथमिकता : मंत्री
सारठ के विकास में यहां के विधायक सह सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है. लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा : सारठ के लोगों का विकास उनका अधिकार है. जनता का सेवक होने के नाते क्षेत्र को मॉडल बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आज : सारठ प्रभात खबर कार्यालय का दसवां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को मनाया जा रहा है. 28 अगस्त को सारठ में प्रभात खबर का कार्यालय खुला था. क्षेत्र के पाठकों द्वारा प्रभात खबर को मिल रहे असीम प्यार की बदौलत आज प्रभात खबर आम आदमी का अखबार बन चुका है. स्थापना दिवस पर सुधि पाठकों को बधाई. स्थापना दिवस पर सोमवार को क्षेत्र के सुधि लोगों के बीच विकास को लेकर चर्चा का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement