पांच करोड़ जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे पर खर्च
Advertisement
मधुपुर: 10 एकड़ जमीन पर लगेगा कचरा प्रबंधन प्लांट
पांच करोड़ जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे पर खर्च लगभग चार करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट देवघर : मधुपुर शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था अब तक नहीं है. लेकिन कचरा प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद काफी गंभीर है. जितनी जल्दी हो मधुपुर शहर के कचरे के डिस्पोजल के लिए प्लांट लगाने की प्रक्रिया […]
लगभग चार करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट
देवघर : मधुपुर शहर में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था अब तक नहीं है. लेकिन कचरा प्रबंधन को लेकर नगर पर्षद काफी गंभीर है. जितनी जल्दी हो मधुपुर शहर के कचरे के डिस्पोजल के लिए प्लांट लगाने की प्रक्रिया में नगर पर्षद जुटे हैं.
गंदगी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने पांच करोड़ खर्च करके मधुपुर के फागो इलाके में तकरीबन 10 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. यह पांच करोड़ रुपया मुआवजे के तौर पर जमीन के मालिकों को दिया गया. वहीं इस जमीन पर झारखंड सरकार की ओर से कचरा प्रबंधन प्लांट लगभग चार करोड़ की लागत से स्थापित होगा. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. जमीन अधिग्रहण के लिए अधिसूचना भी जारी हो गयी है.
लोगों को गंदगी से मिलेगी निजात
मधुपुर नगर पर्षद के चेयरमैन संजय यादव ने बताया कि शहर के लोगों को गंदगी की समस्या काफी दिनों से झेलनी पड़ रही थी. वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मी जब कूड़ा उठा कर अन्यत्र फेंकने जाते हैं तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है. जब प्लांट लग जायेगा तो शहर के कचरे का डिस्पोजल हो जायेगा. इससे गंदगी की समस्या निजात मिलेगा. चेयरमैन ने बताया कि इसके लिए जमीन नहीं मिल रहा था. तब नगर पर्षद ने राशि खर्च करके फागो में जमीन लिया है. अब इस पर जितनी जल्दी हो, प्लांट स्थापित करने की दिशा में कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement