कुछ मिनट बाद जब बाहर लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो गयी. बताया जाता है कि पूरा घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घटना को लेकर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है. दो दिन पूर्व ही इसी जगह पर खड़ी बाइक चोरो ने उड़ा ली थी. पिछले एक साल के दौरान इस प्रतिष्ठान के बाहर से बाइक चोरी की यह सातवीं घटना है.
पूर्व में भी कई बार चोर बाइक चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं. लेकिन अब तक किसी भी मामले का उदभेदन नहीं हो पाया है. इसके अलावा पिछले एक साल में शहर के विभिन्न स्थानों से डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं.