Advertisement
जिले के 10 शिक्षकों को है प्रधानाध्यापक बनने का अवसर
देवघर : झारखंड गठन के बाद पहली बार शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल रहा है. इस परीक्षा में जिले के 10 सहायक शिक्षक-प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे. यह अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदान की है. इसमें सफल होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में होगी. प्रधानाध्यापक व […]
देवघर : झारखंड गठन के बाद पहली बार शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल रहा है. इस परीक्षा में जिले के 10 सहायक शिक्षक-प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल होंगे. यह अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदान की है. इसमें सफल होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में होगी. प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्यालय आदेश जारी किया गया है.
परीक्षा का आयोजन झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों में अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय मधुपुर की सहायक शिक्षिका किरण कुमारी, उउवि मलहरा के सहायक शिक्षक दिनेश पांडेय व सहायक शिक्षक नवेंदु कुमार, उउवि बलनाडीह की सहायक शिक्षिका जयश्री खवाड़े, उउवि सिरसा के सहायक शिक्षक मुकेश कुमार, उउवि बसकुप्पी की सहायक शिक्षिका इंदु कुमारी, रानी मंदाकिनी प्लस टू विद्यालय करौं के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील लक्षीरामका, प्लस टू विद्यालय सारवां के पीजीटी अवधेश कुमार, आरबीजेपीएस प्लस टू विद्यालय बभनगामा सारठ के पीजीटी अजय कुमार झा व जीएन सिंह प्लस टू विद्यालय कुकराहा के उपेंद्र प्रसाद मिश्र शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement