19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोड शेडिंग व ट्रिपिंग से न दिन को चैन, न रात को आराम

देवघर: शहर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. श्रावणी मेला समाप्त हुए अभी एक पखवारा भी नहीं गुजरा है कि शहर के अधिकांश मुहल्लों में बिजली गुल रहने की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लगातार उपभोक्ता फोन करके शिकायत करते हैं लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है. नतीजा है […]

देवघर: शहर में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. श्रावणी मेला समाप्त हुए अभी एक पखवारा भी नहीं गुजरा है कि शहर के अधिकांश मुहल्लों में बिजली गुल रहने की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लगातार उपभोक्ता फोन करके शिकायत करते हैं लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है. नतीजा है कि दिन तो दिन रात को ज्यादा बिजली संकटऔर ट्रिपिंग की समस्या आती है. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का हाल अौर भी बुरा है.
बिजली के खंभे पर बजता बीन : बाबा मंदिर और आसपास के मुहल्ले में प्राय: बिजली के खंभे पर तार का जाल जैसा दिखता है. कई जगह तो बिजली के तार स्पार्किंग करता रहता है, जिससे बीन बजने जैसी आवाज आती है. क्योंकि घरों, दुकानों में जो कनेक्शन लिये गये हैं, उस तार के कारण मकरजाल टाइम का हो गया है.
रविवार को तबाह रहे लोग
मोहनपुर तीन नंबर फीडर क्षेत्र के बैजनाथपुर व महेशमारा क्षेत्र में रविवार के साप्ताहिक अवकाश का बिजली आपूर्ति पर खासा असर दिखायी पड़ा. ट्रिपिंग की समस्या से शहर और ग्रामीण इलाके के लोग रोजाना परेशानी झेल रहे हैं. रविवार की सुबह के 8 बजे जो बिजली गुल हुई वो बीच में एक मिनट के लिए झलक दिखी. उसके बाद बिजली जो गुल हुई तो शाम के 5.30 बजे के बाद ही आयी. इससे पूर्व उपभोक्ताअों ने क्षेत्र के कनीय अभियंता को फोन से सूचित भी किया. मगर शाम के 6 बजे के बाद ही उपभोक्ताअों को बिजली मिल सकी. इस संबंध में विभागीय कनीय अभियंता से संपर्क किये जाने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें