22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिनों के अंदर पूरी हो बड़े प्रोजेक्ट के जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया : डीसी

डीसी ने की राजस्व एवं भूमि सुधार व भू-अर्जन शाखा की बैठक देवघर : समाहरणालय में राजस्व एवं भूमि सुधार शाखा तथा भू-अर्जन शाखा की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कृषि गणना विकास विभाग, ऊर्जा, स्टेडियम निर्माण, सेंट्रल रिसर्च सेंटर फोर योग, छड स्कूल, सैनिक […]

डीसी ने की राजस्व एवं भूमि सुधार व भू-अर्जन शाखा की बैठक

देवघर : समाहरणालय में राजस्व एवं भूमि सुधार शाखा तथा भू-अर्जन शाखा की समीक्षा बैठक गुरुवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कृषि गणना विकास विभाग, ऊर्जा, स्टेडियम निर्माण, सेंट्रल रिसर्च सेंटर फोर योग, छड स्कूल, सैनिक स्कूल स्थापना, आटीआइ, पांच हजार मेगा पावर का कोल्ड स्टोरेज, स्मार्ट कॉलोनी आदि प्रोजेक्ट की जमीन हस्तांतरण व अधिग्रहण मुद्दों पर बिंदुवार समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए जमीन को चिह्नित करने में समय लग सकता है,
लेकिन एक बार यदि जमीन चिह्नित कर ली जाये तो राजस्व अधिकारी, अमीन, राजस्व कर्मचारी सभी प्रक्रिया कर 15 दिनों के अंदर जमीन हस्तांतरण का कार्य पूर्ण कर लेंगे. डीसी ने मधुपुर नगर परिषद में पार्क निर्माण, मोहनपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण के लिए अधियाचना आदि को आम सभा व ग्राम सभा के माध्यम से जल्द से जल्द निबटारा किया जाये. उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए संबंधित
अधिकारी जमीन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब पूरी करायें. क्योंकि बिजली संकट को दूर करने के लिए सब-स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है. महेशमारा, देवीपुर व नंदन पहाड़ के समीप ग्रीड निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा स्मार्ट कॉलोनी के लिए मोहनपुर में व मेगा पावर कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन का चयन फाइनल करने को कहा गया.
थाना व मार्केट से नजदीक होना चाहिए स्टेडियम : बैठक में पालोजोरी के फागा व सारठ के तेतरिया में स्टेडियम निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी के दायरे में होना चाहिए. स्टेडियम से थाना व मार्केट की दूरी अधिक नहीं होनी चाहिए. बैठक में बताया गया कि मोहनपुर में त्रिकुट के समीप सेंट्रल रिसर्च सेंटर फोर योगा के लिए 15 एकड़ जमीन व सैनिक स्कूल के निर्माण के 45-50 एकड़ जमीन को अंतिम रूप से चिह्नित करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया.
सैनिक स्कूल का निर्माण शहर से पांच किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए तथा स्कूल से उच्च गुणवत्तायुक्त हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, थाना व मार्केट नजदीक होना चाहिए. सोनारायठाड़ी, मारगोमुण्डा व मोहनपुर में जल्द आइटीअाइ निर्माण की दिशा में पहल शुरू करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दुबे, भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुधीर कुमार दास समेत सभी सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें