27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारवां में वृद्ध महिला को चोटीकटवा कह छड़ी से की पिटाई

देवघर: सोशल मीडिया पर कैसे अफवाहों का बाजार गर्म होता है. इसका ताजा उदाहरण सारवां के मनीगढी में देखने को मिला है. देर शाम खबर आयी कि वहां के लोगों ने एक वृद्ध महिला को पकड़ा है. उस पर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि वह वृद्ध महिला बाल कटवा है. इसका एक वीडियो भी […]

देवघर: सोशल मीडिया पर कैसे अफवाहों का बाजार गर्म होता है. इसका ताजा उदाहरण सारवां के मनीगढी में देखने को मिला है. देर शाम खबर आयी कि वहां के लोगों ने एक वृद्ध महिला को पकड़ा है. उस पर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि वह वृद्ध महिला बाल कटवा है. इसका एक वीडियो भी बनाया गया, जिसे वाट्सएप पर वायरल किया गया. वायरल वीडियो में महिला को लोगों ने चारों तरफ से घेरे रखा है.

उससे लोग पूछताछ कर रहे हैं. इन्हीं में से एक ने कहा कि यह बाल काटने वाली लगती है. भीड़ में एक युवक ने उस पर छड़ी भी चलायी. उसका बोरा खुलवाया, सारा सामान तितर-बितर कर दिया. लोग देखना चाह रहे थे कि उसमें क्या है. लेकिन वृद्ध, लाचार महिला के बोरे में कुछ कपड़े व जरूरी सामान मिले. वह बार-बार गिड़-गिड़ा रही थी कि वह मांग-चांग कर गुजारा करती है. लेकिन वहां मौजूद लोग उसे बाल कटवा साबित करने को उतारू थे.


वायरल वीडियो में एक युवक यह कह रहा है कि बाल कटवा को हम लोग पकड़े हैं.यह वीडियो सभी सोशल मीडिया में, चैनल में चलना चाहिए. वीडियो में वह युवक अपना नाम और मोबाइल नंबर भी बता रहा है. उसी ने पीसीआर पुलिस वैन को फोन करके बुलाया. पीसीआर वैन आते ही वह युवक वीडियो बनाते हुए पुलिस अफसर से कह रहा है : चलिये न सर देखिये, एक बाल कटवा वृद्ध महिला को पकड़ कर हम लोग रखे हैं. जबकि सच्चाई कुछ और ही है. वह गरीब वृद्ध महिला मानसिक रूप से कमजोर है. भटक कर वहां पहुंच गयी है. रात हो जाने की वजह से दुकान के पास बोरे में सामान के साथ बैठी थी. इस तरह से आज के लोग मोबाइल में वीडियो बनाकर तिल का ताड़ बना देते हैं. कैसे अफवाहों का बाजार गर्म होता है, इस उदाहरण से हम लोगों को सीख लेने की जरूरत है.
कहते हैं थाना प्रभारी
एक वृद्ध व मानसिक रूप से कमजोर महिला को प्रताड़ित करने की जानकारी मिली है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी जायेगी. थाना क्षेत्र में अफवाह फैलने नहीं दिया जायेगा. वीडियो की जांच करने के बाद प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.
पीके यादव, थाना प्रभारी, सारवां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें