उन्होंने कहा कि गोदामों में शेष बचे खाद्यान्नों का जल्द निपटारा करें, खाद्यान्न का स्टॉक बेवजह गोदाम में नहीं होना चाहिए. खाद्यान्नों के वितरण करने वाले पीडीएस डीलरों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखते हुए सभी गैर योग्यता कार्डधारियों की जांच करें. गैर योग्यताधारी कार्डधारियों का नाम सूची से हटाया जायेगा. डीसी ने सभी प्रखण्डों के गोदामों की स्थिति व सफेद राशन कार्ड के आंकड़ों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. डीसी ने इसकी अद्यतन स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी राशन कार्डधारियों के बैंक खाता को उनके आधार नंबर से जोड़ने को भी कहा गया.
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि जिन पैक्सों के पास अभी तक धान पड़ा हुआ है, उसे अविलंब राइस मिलों में पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही कुछ पैक्सों से लगभग 22 किसानों द्वारा धान वापस लिये जाने के बाद भी नेकॉफ संस्था द्वारा भुगतान कर दिये जाने पर डीसी ने संबंधित पैक्स के जरिये किसानों राशि सरेंडर कराने का दिशा में पहल करने का निर्देश.